Video: ये दोस्ती पड़ेगी भारी... कुत्ते की लटक रही जीभ से खेलता दिखा दूसरा डॉगी
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक कुत्ते को अपने दोस्त की जीभ पकड़कर खींचते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
![Video: ये दोस्ती पड़ेगी भारी... कुत्ते की लटक रही जीभ से खेलता दिखा दूसरा डॉगी dog seen plucking the hanging tongue of another dog video goes viral on social media Video: ये दोस्ती पड़ेगी भारी... कुत्ते की लटक रही जीभ से खेलता दिखा दूसरा डॉगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/ee34fa8a2a11ac3d627f136e577e84961664950074036212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Dog Viral Video: दो दोस्त (Friend) जब भी मिलते हैं तो वह धमाल मचाते नजर आते हैं. ऐसा इंसानों के साथ ही जानवरों (Animal) के बीच भी होता है. जानवरों को भी आपस में फीलिंग्स शेयर करते और आपस में मस्ती, मजाक करते देखा जाता है. हालांकि वह बोल नहीं सकते इसका मतलब यह नहीं है कि दोस्तों के बीच मजाक बोल कर ही क्या जाए.
हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया दो पालतू कुत्तों को का एक प्यारा वीडियो यूजर्स को उनके बचपन के दिन याद दिलाने के साथ ही दोस्तों की याद दिला रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक हस्की और दूसरा डॉग जर्मन शेफर्ड ब्रीड का है. जो की घर में एक साथ बैठे दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
दोस्त की जीभ खींचता कुत्ता
इसी दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि जर्मन शेफर्ड डॉग अपने दोस्त की लटक रही जीभ को पकड़ कर जोर से खींच देता है. जिससे की उसे काफी दर्द होता है. इसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो पर अपने फनी रिएक्शन देते हुए, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो ने जीता दिल
वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर जेम्स लियू ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए दोनों डॉग्स (Dog) को सबसे बेहतरीन दोस्त बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: सड़क पर खड़े होकर पी रहा था शराब, पुलिस को देख उतरा सारा नशा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)