Viral News: आमतौर पर सफर करने के दौरान हम कई यात्रियों को अपने पालतू जानवरों को भी साथ लेकर जाते देखते हैं. बस और ट्रेन में सफर के दौरान उनके लिए कुछ नियम होते हैं. इसके साथ ही हवाई सफर के दौरान जानवरों के लिए यात्रा के भी नियम बनाए गए हैं. हाल ही में एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई जब एक यात्री को अपने बैग में कुत्ते को भरकर ले जाते पकड़ा गया.
दरअसल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के नजरिए से काफी कड़ी चेकिंग होती है. जिसके लिए मशीनों की भी मदद ली जाती हैं. जिससे की सुरक्षा में सेंध नहीं लगाई जा सके. हाल ही में एक अमेरिकी एयरपोर्ट पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान एक बैग के अंदर सुरक्षा अधिकारियों को कुछ ऐसा दिखाई दिया जिसे देख वह दंग रह गए.
बैग में मिला कुत्ता
बताया जा रहा है कि यह घटना एमएसएन एयरपोर्ट पर उस वक्त हुई जब एक शख्स के बैग में उसके पालतू कुत्ते को बंद पाया गया. फिलहाल एक्स रे मशीन की जांच में बैग के अंदर बंद कुत्ते का पता चला, जिसके बाद उसके मालिक ने पुछताछ के दौरान अपनी गलती कबूल कर ली, इस पर स्टाफ ने उसे नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने कुत्ते को ले जा सकता है, लेकिन इस तरह छुपा कर नहीं ले जा सकता है.
यूजर्स ने की शख्स की आलोचना
फिलहाल इस पूरे मामले पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें यह बताया गया है कि हवाई यात्रा के दौरान किसी पालतू जानवर को किस तरह से ले जाया जा सकता है. जिससे की उसे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हो पाए. वहीं इस तरह से बैग में बंद कर पालतू कुत्ते को यात्रा पर ले जा रहा शख्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: शेर की सवारी कर रहा बंदर,