महाराष्ट्र के एक मंदिर में बैठा एक कुत्ता आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह कुत्ता मंदिर के बाहर बने चबूतरे पर बैठकर लोगों किसे हाथ मिलाता हुआ दिख रहा है. वहीं, कुत्ते का ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग भी तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.


दरअसल, ये पूरा मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का है. जिले के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर एक चबूतरे पर बैठा कुत्ता लोगों से हाथ मिलाता और आशीर्वाद देता दिखा. इसके बाद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. देखते ही देखते ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगा.



कुत्ते को देखकर लोगों को आई हंसी 


ये कुत्ता पास की गली का बताया जाता है. वहीं आने-जाने वाले श्रद्धालु उससे हाथ मिलाते दिख रहे हैं. कुत्ते को देखकर लोगों के चेहरे पर हंसी आती दिख रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गली के कुत्ते अक्सर ही खाने की तलाश में मंदिर तक पहुंच जाते हैं. उन्हें आने-जाने वाले श्रद्धालु कभी कभी खाना खिला दिया करते हैं.


तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो 


कुत्ते के इस वीडियो क्लिप को अब तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते भी दिख रहे हैं. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुझे अभी विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ हो सकता है. ये किसी चमत्कार से कम नहीं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बेहद सुंदर वीडियो. कुत्ते होते ही ऐसे हैं."



ये भी पढ़ें


किसान आंदोलन: कौन हैं वह 4 लोग जिनको सुप्रीम कोर्ट ने शामिल किया है कमेटी में?


BLOG: सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों के अमल पर लगाई रोक, किसानों के हाथ क्या आया