कुत्ते हमेशा से अपनी वफादारी और अपने मालिक के प्रति अपार प्रेम के लिए जाने जाते रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जिसमें मालिक के बिमार होने पर एक कुत्ता उस अस्पताल के गेट के बाहर पांच दिनों तक खड़ा रहा जहां उसके मालिक का इलाज किया जा रहा था.


अस्पताल के बाहर कुत्ते ने बिताए पांच दिन


बताया जा रहा है कि कुत्ते का नाम बोनकुक है और उसके मालिक को बीते 15 जनवरी को बीमार होने के कारण इलाज के लिए तुर्की के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान कुत्ते ने अपने मालिक की एम्बुलेंस का पीछा किया और इसके पीछे-पीछे अस्पताल तक पहुंच गया. कुत्ते के मालिक सेमल सेंटर्क को ट्राब्ज़ोन के काला सागर शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया था.


घर से वापस अस्पताल आय़ा कु्त्ता


सेंटंर्क की बेटी अयूर इगेली का कहना है कि वह बोनकुक को कई बार घर लेकर गई थी लेकिन कुत्ता बार-बार भाग कर अस्पताल लौट आया था. वहीं अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मुहम्मेट अकडनिज़ ने डीएचए को बताया कि “कुत्ता हर दिन सुबह 9 बजे आता है और रात होने तक अपने मालिक का इंतजार करता है, लेकिन वह अंदर नहीं जाता है.'


मालिक को अस्पताल से मिली छुट्टी


बता दें कि बीते बुधवार को इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने के चलते सेमल सेंटर्क को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद बोनकुक एक बार फिर से अपने मालिक के साथ खेलने के लिए उत्साहित दिखी. इस दौरान सेमल को व्हीलचेयर पर अस्पताल के बाहर लाया गया. वहीं अपने मालिक को देखते ही बोनकुक काफी खुश हो गई.


सेमल का कहना है कि 'उसे मेरे साथ की आदत लग गई, वह मेरे साथ काफी सहज महसूस करती है. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मैंने उसे काफी मिस भी किया था.'



इसे भी पढ़ेंः
घड़ी की सुइयां जैसे ही 11 बजे, 59 मिनट, 59 सेकंड पर पहुंची, अमेरिका में परमाणु हथियारों की चाबी बाइडेन को मिली



मैक्सिको सीमा पर दीवार का काम रुका, मुस्लिम देशों से ट्रैवल बैन भी खत्म, राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन ने लिए ये 17 बड़े फैसले