अनाथ हुए बिल्ली के बच्चें तो कुत्ते ने मां बनकर संभाला, VVS Laxman ने शेयर किया भावुक Video
Viral Video: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है जिसमें एक कुत्ता, बिल्ली के मर जाने के बाद उसके बच्चों की देखभाल करता नजर आ रहा है.
Trending Dog Kittens Video: ट्विटर पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बिल्ली के निधन के बाद, उसके बच्चों की देखभाल करते एक कुत्ते को देखा गया है. वीवीएस लक्ष्मण ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसने यूजर्स को बहुत भावुक कर दिया है.
छोटी सी क्लिप में आप देखेंगे कि बिल्ली मां के मरने के बाद कैसे एक कुत्ता उसके बच्चों की देखभाल बिलकुल अपने बच्चों जैसे करता है. ये बच्चे इधर-उधर अनाथों की तरह घूम रहे होते हैं, तभी ये कुत्ता सबको एक-एक करके अपने पास बैठा लेता है और उनकी मां बन जाता है. वीडियो ने यूजर्स को झकझोर कर रख दिया है और हो सकता है आप भी ये वीडियो देखकर भावुक हो जाएं.
वीडियो देखिए:
A dog mother taking care of Kittens after Cat Mother died.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 17, 2022
"Motherhood is the exquisite inconvenience of being another person’s everything.”
Gratitude to all mothers of all living beings.
Will really like if in comments you share the most emotional mother story with your mother pic.twitter.com/T5unxJkvoY
वीवीएस लक्ष्मण ने कही ये बात
इस दिल छू लेने वाले भावुक वीडियो ने यूजर्स की आंखें खुशी से नम कर दी हैं. ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा है कि, 'मातृत्व दूसरे व्यक्ति का सब कुछ होने की उत्कृष्ट असुविधा है. सभी जीवों की सभी माताओं को प्रणाम. वास्तव में पसंद आएगा अगर आप टिप्पणियों में अपनी मां के साथ सबसे भावनात्मक मां की कहानी साझा करते हैं."
वायरल हुई क्लिप
वीडियो को एक दिन पहले ही साझा किया गया है और तब से अब इस इमोशनल वीडियो (Emotional Video) को 26 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. 1,550 से अधिक लाइक और कई प्रतिक्रियाएं भी इस वीडियो को मिली हैं. वीडियो देखकर लोग इस कुत्ते को सलाम कर रहे हैं जिसमें ममता कूट कूटकर भरी है.
ये भी पढ़ें:
बैसाखी के सहारे साइकिल चलाते दिखा विकलांग