कुत्ते को 'Hello' बोलता देख हैरान हुए लोग, बोले- Talking Dog
Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तथाकथित बोलने वाले कुत्ते को दिखाया गया है, जो अपने मालिक से बात करता है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Trending Talking Dog Video: इंटरनेट पर अपलोड किए जाने वाले हजारों वीडियो में कुछ के कंटेंट बेहद अनोखे होते हैं, जो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करने का दम रखते हैं. इसमें जानवरों के वीडियो भी शामिल होते हैं, जिनमें दिखाए गए जानवरों की मासूम हरकतें और शरारतें, किसी का भी दिन बना देते हैं. ऐसा ही एक विडियो एक कुत्ते का वायरल हुआ है, जिसको इंटरनेट की जनता ने टॉकिंग डॉग नाम दिया है. ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है.
एक स्पेशल वीडियो जो हाल ही में ऑनलाइन देखा गया है, उसमें एक पालतू कुत्ते को उसके सिग्नेचर स्टाइल में 'हैलो' कहते हुए कैप्चर किया गया है. हां, ये बिलकुल सच है, वायरल वीडियो की शुरुआत में दो कुत्तों को अपनी पूंछ हिलाकर चलते हुए दिखाया गया है. वीडियो में कुत्ते का नाम बुलाते ही, कुत्ते ने प्रतिक्रिया दी और यहां तक कि 'हैलो' कहकर इस इंसान का अभिवादन भी किया.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ टॉकिंग डॉग का वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम पेज "WeRateDogs" पर शेयर किया गया है, जबकि इसका क्रेडिट एक टिकटॉक यूजर "@sabotajjj" को दिया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "यह लोर्ना है. उसने हमें हेलो किया. सचमुच. 12/10." वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है और तब से अब तक इस 7.8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. इस वीडियो ने नेटिजेंस को काफी इंप्रेस किया है और उन्होंने वीडियो के कॉमेंट बॉक्स को हार्ट वाले इमोजी से भर दिया है.
ये भी पढ़ें: