Dog vs Snake Video: अभी तक आपने सड़कों पर कुत्तों को बाइक या कार का पीछा करते देखा होगा. कई बार कुत्ते बिल्लियों के पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं. कुत्तों को जहां भी बिल्लियां नजर आती है वहीं खदेड़ने लगते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में कुछ कुत्ते सांप के पीछे पड़े गए. कुत्ते और जहरीले सांप के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है. बीते दिनों पालतू बिल्ली और जहरीले सांप के बीच की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिल्ली ने सांप को अधमरा कर दिया था.
सांप को रबड़ की तरह खींचने लगे कुत्ते
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन कुत्ते एक सांप के पीछे हाथ धोकर पड़ गए. एक सांप छिपकर बैठा होता है, तभी वहां तीन कुत्ते आकर भौंकने लगे. ये कुत्ते एक-एक कर सांप पर हमला करने लगते हैं, तो कभी तीनों एक साथ सांप पर टूट पड़ते हैं. तभी अचानक एक कुत्ता सांप को मुंह से पकड़कर बाहर फील्ड में ले आया, जिसके बाद तीनों कुत्ते उस जहरीले सांप को एक-एक कर बाइट करने लगे. कुत्ते के हमले से सांप बिल्कुल भी संभल नहीं पाया. ये तीनों कुत्ते सांप को एक साथ मुंह से पकड़कर एक-दूसरे से छिनने लगे. तीनों कुत्ते सांप को एक-दूसरे से ऐसे छिन रहे थे जैसे मांस के टुकड़े को छिन रहे हों.
अधमरा हो गया सांप
वीडियो में सभी कुत्ते एक साथ सांप को पकड़कर अपनी-अपनी तरफ खींचने लगे. इन दौरान सांप के शरीर पर तेज बाइट की जा रही थी. इसके बाद ये तीनों कुत्ते सांप को छोड़ते हैं तो सांप छटपटा रहा होता है और वहां से भागने की कोशिश करने लगता है, लेकिन भाग नहीं पाता है. तीनों कुत्ते फिर से एक साथ सांप को मुंह से पकड़कर अपनी-अपनी ओर रबड़ की तरह खींचने लगते हैं. यह सांप काफी बड़ा और जहरीला नजर आ रहा है, लेकिन तीनों ने इसे अधमरा कर दिया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: लोगों से भरी जीप को बहती नदी के बीच पार करना चाहता था ड्राइवर..पानी के बहाव में सभी बह गए