Watch: मुर्गियों पर दहाड़ रहा था डॉगी, बाड़े में जाते ही बना भीगी बिल्ली
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्यूट से डॉगी को चिकन के बाड़े में उनसे डरकर अपनी जान बचाते हुए देखा गया है.
Trending News: 'गरजने वाले बादल कभी बरसते नहीं' आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी. अब इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख रहा है. जानवरों से रिलेटेड कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे हैं. जो अक्सर हम सभी को चौंकाने के साथ ही गुदगुदाते भी हैं. हाल ही में एक डॉग फाइट का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा गया है. जिसमें डॉग के पहले और बाद के रिएक्शन को देख कर सभी की हंसी छूट गई है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में एक प्यारे से डॉग को अपने मालिक द्वारा पाली गई मुर्गियों पर भौंकते देखा जा सकता है, जिसे देख हर कोई यहीं सोचने को मजबूर हो जाएगा कि जैसे ही कुत्ते को उन मुर्गियों के बाड़े में भेजा जाएगा. वह सभी को अपना शिकार बना लेगा, लेकिन यह मामला तब उल्टा पड़ जाता है. जब उसकी मालकिन डॉगी को मुर्गियों के बाड़े में भेज देती है.
View this post on Instagram
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कुत्ते की मालकिन उसे उठाकर मुर्गियों के बाड़े में डाल देती है, जिसके बाद असली खेल शुरू होता है और बाड़े के बाहर से मुर्गियों पर भौंक रहा डॉगी, भीगी बिल्ली बन जाता है. वीडियो में डॉगी को बाड़े के साइड में जाते और मुर्गियों से अपनी जान बचाते देखा गया है. यह वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देख यूजर्स अपनी हसी नहीं रोक पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch: स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, देखने वालों की छूटी हंसी !
फिलहाल वीडियो को catsvdog नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, इस वीडियो को 4 लाख 60 से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स इस पर हसते हुए इमोजी को अपने रिएक्शन के रूप में कमेंट किया है. वहीं यूजर ने वीडियो में मुर्गियों से डर रहे कुत्ते को भिगी बिल्ली और डरपोक कुत्ता नाम दिया है.