Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखकर काफी हैरानी होती है. ऐसे वीडियो लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिया जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डॉग बिना मालिक के शॉपिंग करते दिख रहा है. खास बात ये है कि मालिक की पसंद कैसे है, ये भी उसे अच्छी तरह पता है. वीडियो अब लोगों का दिल जीत रहा है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
डॉग को इंसान का सबसे अच्छा साथी माना जाता है. वीडियो सामने आने के बाद इस कहावत पर लोगों को यकीन भी होने लगा है. वीडियो में देखा जा सकता है एक डॉग मुंह में बास्केट लेकर सब्जी खरीदने निकला है. वह सब्जी लेता है और दुकानदार को पैसे भी देता है. खास बात ये है कि उसे पता है कि मालिक को कौन सी सब्जी पसंद है और वह वही सब्जी दुकानदार से खरीदता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर earth_naturle नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि यह नजारा चीन का है. वहीं, कई लोगों ने वीडियो देख अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर दिया अपना रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब तक का सबसे प्यारा वीडियो. एक और यूजर ने लिखा- बेहद प्यारा डॉग. वहीं, एक यूजर ने लिखा- शायद इसलिए मुझे डॉग बहुत पसंद हैं.
ये भी पढ़ें-