सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे होते हैं जो कि काफी हैरान करने वाले होते हैं. इन वीडियो में कई वीडियो काफी वायरल हो जाते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं. जानवर कई बार ऐसी हरकतें भी कर देते हैं जो दिल जीत लेती है.
अब सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस कुत्ते का टैलेंट देखकर हर कोई हैरान रह सकता है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता कुछ ऐसा करता है जिसके बारे में किसी न सोचा भी न था. वायरल वीडियो में कुत्ते की टाइमिंग गजब की है.
दरअसल, कुत्ते ने मुंह से बल्ला पकड़ा हुआ है. वहीं कुत्ते के सामने एक शख्स खड़ा है और उसके हाथ में गेंद है. शख्स कुत्ते की तरफ बॉल फेंकता है. उसके बाद कुत्ता काफी होशियारी दिखाता है और बॉल को गेंद से मारता है. इस दौरान कुत्ते का शॉट देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
मुंह में बैट पकड़े हुए डॉगी की कमाल की बल्लेबाजी देखकर आप भी इसके फैन हो जाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर लगातार लाइक्स और कमेंट किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: रोलर स्केट्स के साथ कमाल के करतब दिखा रहा है डॉगी, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग
Watch: पक्षियों ने पानी पर लगाई ऐसी दौड़, देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप; वीडियो वायरल