Trending News in Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई प्रकार के कंटेंट की भरमार देखी जा रही है. वहीं इन सभी में लोगों को जानवरों के वीडियो सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. अक्सर देखा गया है कि जानवरों के वीडियो फनी होने के साथ ही काफी प्यारे होते हैं. ऐसे में यह वीडियो यूजर्स का लंबे समय तक गुदगुदाने के साथ ही काफी पसंद आते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख यूजर्स होरान हो रहे हैं कि कैसे एक डॉगी भौंकना भूल सकता है.


आमतौर पर सभी जानवरों की आवाजें उनकी ही तरह एक दूसरे जानवरों से अलग होती है. वहीं हर कोई जानता है कि इंसानों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला जानवर डॉगी हमेशा भौंकता है. वहीं इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक डॉगी को चिकन की तरह चिल्लाते हुए देखा गया है. जिसे देख हर कोई हैरान है कि एक डॉगी ऐसा कैसे कर सकता है.






वीडियो में एक क्यूट से डॉगी को देखा जा सकता है, जो अपने मालिक के लैपटॉप के सामने काउच पर बैठा दिखाई दे रहा है. तभी उसे घर में रहने वाले एक दूसरे डॉगी की भौंकने की आवाज आती है. जिसके जवाब में उसने इस तरह से प्रतिक्रिया दी कि पूरा सोशल मीडिया हैरान रह गया है. 


वीडियो में क्यूट से डॉगी को दूसरे डॉगी पर भौंकने की बजाए चिकन की तरह चिल्लाते देखा जा सकता है. जिसके बाद उसका मालिक उसकी इस प्रतिक्रिया पर काफी हैरान दिख रहा है. उसने वीडियो को शेयर करने के साथ ही उस पर लिखा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मेरा डॉगी भौंकना भूल गया है.' वहीं इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसे शेयर करने के साथ इंस्टाग्राम पेज पर कैप्शन दिया गया है 'साउंडेड लाइक ए चिकन'.


इसे भी पढ़ेंः Watch: लड़की ने चेहरे पर मेकअप कर खुद को बनाया शाहरुख़ खान, लेडी शाहरुख़ के दीवाने हुए लोग


फिलहाल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता बना रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.4 मिलियन यूजर ने व्यू किया है. वहीं 1 लाख 42 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कई यूजर इसे देख अपनी हंसी पर काबू नहीं पा रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पर स्माइली इमोजी के साथ ही हार्ट और लव इमोजी रिएक्ट की है. वहीं एक यूजर इसकी आवाज को कौवे की आवाज बता रहा है.


इसे भी पढ़ेंः Watch: सलमान खान के गाने पर दूल्हे ने किया एनर्जेटिक डांस, सोशल मीडिया यूजर्स हुए इंप्रेस