Watch: पार्क में लोगों के साथ खेलता नजर आया दिव्यांग डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो
Trending News: एक तीन पैरों वाले डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे पार्क में लोगों के साथ खेलते देखा जा रहा है.
![Watch: पार्क में लोगों के साथ खेलता नजर आया दिव्यांग डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो Doggy seen playing with people in the park with three legs Watch: पार्क में लोगों के साथ खेलता नजर आया दिव्यांग डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/1ba7079ad953804e41687be704dabf5f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के दिल जीत लेने वाले कई वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं. उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो यूजर्स के दिलों को छू जाते हैं. आमतौर पर पालतू जानवरों को अपने मालिकों के साथ मस्ती करते और खेलते देखा जाता है. पालतू जानवर एक अच्छे स्ट्रेस रिलिवर होते हैं. जिसके कारण उनके फनी वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के स्ट्रेस लेवल को भी कम करते देखा जाते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला को अपने पालतू डॉगी को पार्क में घुमाने के लिए ले जाते देखा जा रहा है. इस दौरान डॉगी मस्ती के मूड में पार्क में टहल रहे लोगों के साथ खेलने की अपनी इच्छा जाहिर करता है. जिसके बाद वह अपने मुंह में गेंद को लेकर लोगों के पास जाता है और उस गेंद को लोगों के सामने रख उन्हें अपने साथ खेलने का इशारा करता है.
View this post on Instagram
इस दौरान कई लोगों को डॉगी की गेंद को उठा कर दूर फेंकते देखा जा रहा है, जिस पर वह डॉगी तेजी से दौड़ते हुए जाकर गेंद को वापस उठा कर लाता है, जिसके बाद वह फिर से खेलने को कहता है. इन सभी के बीच यूजर्स इस बात को गौर करते हैं कि डॉगी का एक पैर नहीं है. जिसके बाद भी डॉगी पूरी एनर्जी के साथ खेलने को आतुर नजर आ रहा है.
वीडियो के अंत में एक बुढ़े शख्स को उस डॉगी के साथ खेलते देखा जा रहा है. वहीं डॉगी भी उसके साथ खेलने को काफी एंजॉय करता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. कई यूजर्स इस बात से काफी हैरान नजर आ रहे हैं कि वह डॉगी तीन पैरों पर भी काफी तेजी से कैसे दौड़ पा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: ऐसा हेयर स्टाइल देख हर कोई डर जाएगा! अजीबोगरीब तरीके से कटे हैं बाल
Viral Video: कार ड्राइवर ने ट्रक से लटकते हुए आदमी की बचाई जान, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)