Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन कई प्रकार के रोचक वीडियो लगातार वायरल होते देखे जा रहे हैं. इन दिनों यूजर्स के बीच एडवेंचर्स वीडियो का काफी क्रेज देखा जा रहा है. दरअसल एडवेंचर स्पोर्ट हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इनके रोमांचक वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं.
एडवेंचर्स वीडियो को देख यूजर्स अपने दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाते हैं. ज्यादातर यूजर्स इन एडवेंचर स्पोर्ट्स के वीडियो को तेजी से अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को अपने डॉगी के साथ बर्फ से ढकी एक सकरी सी पुल को पार करते देखा जा सकता है.
यह वीडियो देख यूजर्स को काफी रोमांचित कर रहा है. वीडियो में दिख रहा डॉगी स्कॉटलैंड का रेस्क्यू डॉग है जो अपनी मालकिन ऐली के साथ कनाडा शिफ्ट हो गया है. फिलहाल अब यह डॉगी अकीला मालकिन के साथ स्कीइंग के मजे ले रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि यह बीते दो सालों से अधिक समय से अपनी मालकिन के साथ कनाडा में स्कीइंग कर रहा है.
फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मालिकन और डॉगी की जोड़ी को स्कीइंग करते देखना ज्यादातर यूजर्स को पसंद आ रहा है. इनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज पा चुके हैं. इनकी जोड़ी को देख कई यूजर्स ने इसे चौंकाने वाला बताया है तो कई ने इसे सबसे प्यारी जोड़ी करार दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बच्ची ने की पटाखों की आवाज से डरे डॉगी की मदद, अपने से बड़ों को दिया इंसानियत का मैसेज
Watch: पैरामोटर पर ग्लाइड कर पिरामिड को पैर से छूता दिखा शख्स, दंग रह गए यूजर्स