Watch: बस स्टॉप पर बच्ची को पिक करते दिखा डॉगी, वीडियो ने जीता लाखों यूजर्स का दिल
Dog Viral Video: इन दिनों एक डॉगी का दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डॉगी अपनी मालकिन की बच्ची की मदद करते नजर आ रहा है.
![Watch: बस स्टॉप पर बच्ची को पिक करते दिखा डॉगी, वीडियो ने जीता लाखों यूजर्स का दिल Doggy was seen picking up girl at bus stop video won hearts of millions of users Watch: बस स्टॉप पर बच्ची को पिक करते दिखा डॉगी, वीडियो ने जीता लाखों यूजर्स का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/30325a97b244ea53be67f4a4c3e84717_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर पालतू जानवरों (Pet Animal) के कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें पालतू जानवरों को अपने मालिकों पर प्यार लुटाते देखा जाता है और इस दौरान वह इमोशनली अपने मालिकों से अटैच नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक प्यारे से डॉगी (Dog) को अपनी मालकिन की बच्ची का ध्यान रखते देख हर कोई हैरान रह गया है.
कुत्ते अपनी वफादारी और घर की सुरक्षा के लिए जाने जाते हैं. यहां वजह है कि ज्यादातर लोग कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में एक्सेप्ट करते हैं. वहीं कई बार देखा गया है कि कुत्ते पालतू होने के अलावा परिवार का अंग बन जाते हैं. ऐसे में वह परिवार के ज्यादातर सदस्यों का ध्यान रखते नजर आते हैं.
Dog waits for his sister's school bus every day and carries her backpack all the way home 💕 @viralhog pic.twitter.com/3BS3oTd7Hk
— The Dodo (@dodo) June 21, 2022
वायरल हो रहे वीडियो को द डोडो ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक डॉगी को रोजाना अपनी मालकिन की बच्ची को स्कूल से लौटने पर पिक करते देखा जा रहा है. डॉगी रोजाना बच्ची को स्कूल बस से उतरने से पहले उसका स्कूल बैग अपने मुंह में लेकर घर तक लाता है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान दिख रहे हैं.
वीडियो में दिख रहे डॉगी (Dog) का नाम कोडी बताया जा रहा है. वीडियो में बताया गया है कि डॉगी सिर्फ छोटी बच्ची के लिए ही नहीं बल्कि घर के सभी सदस्यों के लिए ऐसा करती है. सोशल मीडिया(Social Media) पर सामने आने के बाद वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: हाईवे पर कार की चपेट में आया तेंदुआ, दिल दहला देगा वीडियो
Watch: आसमान में किया प्यार का इजहार, महिला अटेंडेंट ने गर्लफ्रेंड को घुटने के बल बैठकर किया प्रपोज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)