Watch: पानी की सतह पर हैरतअंगेज अंदाज में दौड़ता दिखा कुत्ता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Trending News: कुछ जानवरों को पानी में तैरना अच्छे से आता है, जिन्हें कई मौकों पर तैरते भी देखा गया है. फिलहाल पानी की सतह पर फुल स्पीड में दौड़ रहा कुत्ता इन दिनों सभी को हैरान कर रहा है.
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों हैरतअंगेज कंटेंट के साथ कई वीडियो वायरल होते नजर आ रहे हैं. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं हो रहा है. आमतौर पर कोई भी जीव जमीन पर दौड़ते और पानी में तैरते नजर आते हैं. पानी पर चलते या फिर दौड़ते किसी को भी नहीं देखा गया होगा. लेकिन इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो हर किसी के होश उड़ाते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक डॉगी को हैरतअंगेज अंदाज में एक शांत नदी की सतह पर फुल स्पीड में दौड़ते देखा जा रहा है, जिसे देख किसी को भी इस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है.
View this post on Instagram
पानी की सतह पर दौड़ता दिखा डॉगी
वीडियो को ब्यूटिफुल अर्थ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें एक काले रंग का डॉगी तेजी से दौड़ते हुए आता है और अचानक ही नदी की सतह पर फुल स्पीड में भागने लगता है. इस दौरान वह नदी में नहीं डूबता है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. वहीं वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यूजर्स दिखे हैरान
बड़ी तादाद में यूजर्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इसके पीछे फिजिक्स को सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहा है कि 'वास्तव में कुत्ते या बिल्लियां पानी के ऊपर तेज गति से दौड़ सकते हैं, जब पर्याप्त हवा न हो. हां, यह सही है. इसके पीछे सिर्फ फिजिक्स है!'. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि 'पानी नदी के तल से लगभग कुछ इंच दूर है, यह उथला हुआ है.'
इसे भी पढ़ेंः
Viral News: एयरपोर्ट पर चली नाव, नजारा देखकर हैरान रह गए सब, देखें वीडियो
Watch: कोबरा को चूमने चला एक शख्स, फिर जो हुआ उसे देख सब हुए हैरान