Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों पालतू जानवरों के दिल जीत लेने वाले वीडियो लगातार वायरल होते देखे जा रहे हैं. हाल ही के दिनों में यूजर्स पालतू जानवरों के वीडियो में दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आने वाले पालतू जानवरों के क्यूट हरकतों वाले वीडियो को वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगती है.
पालतू जानवरों में डॉगी सभी की पहली पसंद होते हैं. वह अक्सर अपने मालिकों के साथ इमोशनल अटैचमेंट के चलते उनका काफी नुकसान करते देखे जाते हैं. कुत्तों को अक्सर अपने मालिकों की चीजों पर अपने नाखुनों और दांतों की जोर-आजमाइश करते देखा जाता है. जिसके कारण डॉगी अक्सर अपने मालिकों के जुते, चप्पल से लेकर हेडफोन और कई जरूरी सामान को चबा डालते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डॉगी को गलती करने के बाद बहुत मासूम बनते देखा जा रहा है. जिसकी मासूमियत सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतते देखी जा रही है. वीडियो में एक महिला अपने डॉगी को अपने हेडफोन की कॉर्ड दिखाते हुए पूछ रही है कि यह किसने चबाया है. जिस पर डॉगी अपने मालकिन से नजरे चुराते देखा जा रहा है.
डॉगी का इस तरह से नजरें चुराना उसकी गलती को साफतौर पर जाहिर कर रहा है. वहीं अपनी मासूमियत दिखाकर डॉगी अंत तक बचने की कोशिश करते नजर आ रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज के साथ ही हजारों की तादाद में लाइक्स मिल गए हैं. हर कोई डॉगी की मासूम निगाहों को काफी प्यारा बताते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: पुलिसवाले से बचकर निकलना चाह रहा था बाइक सवार, तभी हुआ कुछ ऐसा, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे हैं मजे
Viral Video: क्लास में मॉडलिंग कर रही थी लड़कियां, अचानक हुआ कुछ ऐसा, छूट जाएगी हंसी