(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending News: यहां 3 महीने से चल रहा बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवॉर’, अब तक 80 पिल्लों की मौत
Trending News: महाराष्ट्र के बीड जिले में पिछले 3 महीने से कुत्तों और बंदरों के बीच गैंगवॉर चल रहा है. इस झड़प में अब तक 80 पिल्लों की मौत हो चुकी है. इन सबसे गांव वालों में भी काफी दहशत है.
Trending News : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) और देश के दूसरे शहरों में आपने बदमाशों के बीच गैंगवॉर की खबरें बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या कभी आपने कुत्तों (Dogs) और बंदरों (Monkeys) के बीच गैंगवॉर (GangWar) होते सुना है. बेशक आपको ये सुनकर हंसी आ रही होगी, लेकिन महाराष्ट्र के बीड जिले (Beed District) में ऐसा ही कुछ हो रहा है. यहां काफी दिनों से बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवॉर (Gangwar Between Dogs and Monkeys) चल रहा है. इसमें अब तक 80 पिल्लों की मौत हो चुकी है.
कब से चल रही है ‘जंग’
बंदरों और कुत्तों के बीच चल रही इस जंग के बारे में बीड जिले के लवूल गांव के लोगों का कहना है कि यह झड़प पिछले 3 महीने से चल रही है. इस दौरान बंदरों ने करीब 80 पिल्लों (Puppy) को मौत के घाट उतार दिया है. बंदरों के आतंक से पूरे गांव में दहशत है. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है.
ये भी पढ़ें : Watch: काजीरंगा नेशनल पार्क में दिखा सफेद हॉग हिरण, लोग हुए हैरान
कहां से हुई शुरुआत
इस झड़प को लेकर गांव वालों ने बताया कि झड़प की शुरुआत करीब 3 महीने पहले तब हुई जब कुछ कुत्तों ने बंदरों के कुछ बच्चों को मार दिया था. इसके बाद से ही बंदर कुत्तों के बच्चों को मारने लगे.
ये भी पढ़ें : Watch: सिर्फ हाथों से शख्स ने देखते ही देखते बना डाला समोसा, टैलेंट को देख हैरान हुए लोग
इस तरह चली जाती है पिल्लों की जान
गांव वालों का कहना है कि बंदरों का झुंड कुत्तों के बच्चों की तलाश में रहता है. जहां पिल्ले दिखते हैं, वो उन्हें उठाकर अपने साथ लेकर चले जाते हैं और ऊंचाई से पटक कर मार देते हैं. वहीं वन विभाग का कहना है कि पिल्लों की मौत भूख और प्यास से हो जाती है. दरअसल जांच के दौरान पता चला कि बंदर पिल्लों को अपने साथ ले जाते हैं. वहां उन्हें खाना-पीना कुछ नहीं मिलता है, इससे उनकी मौत हो जाती है. वन विभाग ने कुछ बंदरों को पकड़कर दूसरी जगह पर छोड़ा है.