Dogs Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अगर बात जानवरों के वीडियो (Animal Viral Videos) की हो तो उसमें सबसे ज्यादा कुत्ते दिखाई देते हैं. प्लेटफॉर्म चाहे कोई भी हो कुत्ते (Dogs) हर जगह छाए हुए हैं. इसी कड़ी में कुत्तों का एक ग्रुप इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. ये कोई आम कुत्ते नहीं हैं, इनके शौक देखकर आप हैरान रह जाएंगे.


आपने अक्सर कुत्तों को इधर-उधर कूदते हुए, छलांग लगाते हुए देखा होगा. आजकल कुत्ते एक्सरसाइज (Dog Exercise Video) तक करने लगे हैं, लेकिन हम जिन कुत्तों की बात कर रहे हैं उनकी बात कुछ और ही है. इन्होंने बिना कुछ किए ही सिर्फ अपने स्वैग और स्टाइल से लोगों को अपना फैन बना लिया है. 






चलिए अब आपको वायरल वीडियो (Viral Videos) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप पांच कुत्तों को एक झूले पर बैठा हुआ देखेंगे. इन कुत्तों ने काले रंग का चश्मा लगा रखा है और हर चश्मे के फ्रेम का रंग अलग है. बिंदास होकर ये झूला झूल रहे हैं और धूप सेक रहे हैं.


कुत्तों ने बना दिया माहौल!


इन कुत्तों ने अपने स्वैग और स्टाइल से हर किसी को अपना फैन बना लिया है. वीडियो में इनके रिएक्शन देखकर भी लोग काफी आनंद ले रहे हैं. इन कुत्तों ने तो दूसरे जानवरों के लिए अब लेवल हाई कर दिया है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो ने तहलका मचा दिया है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 19 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 4.46 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें- TV देखकर एक्सरसाइज करता है ये डाबरमैन डॉग, वीडियो को मिले 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़


ये भी पढ़ें- बिहार में पलट गई महिंद्रा थार, 6 जख्मी! इस जीप से स्टंट करने वालों का ये वीडियो देखकर आप क्या कहेंगे?