Video: 'हम दोनों की मेहनत एक जैसी, मेरी किस्मत है कि...', डॉली चायवाला से मिलकर बोलीं वड़ा पाव गर्ल
Trending Video: डॉली चायवाला और वड़ा पाव गर्ल ने एक दूसरे से मिलने पर खुशी जताई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
![Video: 'हम दोनों की मेहनत एक जैसी, मेरी किस्मत है कि...', डॉली चायवाला से मिलकर बोलीं वड़ा पाव गर्ल Dolly chai wala meets bada pav girl chandrika gera dixit in delhi watch full video Video: 'हम दोनों की मेहनत एक जैसी, मेरी किस्मत है कि...', डॉली चायवाला से मिलकर बोलीं वड़ा पाव गर्ल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/5c807cc9cd177e64fc99f1a1b129eb561712127773520208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vada Pav Girl Dolly Chaiwala Meet: नागपुर के डॉली चायवाला और दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल की मुलाकात हुई है. दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉली चायवाला और वड़ा पाव गर्ल एक दूसरे से मिलने की खुशी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है.
वीडियो में डॉली चायवाला और कहते हैं, "मैं हूं नागपुर का डॉली चायवाला. मैं आज हूं दिल्ली में. मैंने दिल्ली का बहुत नाम सुना है कि दीदी कितनी मेहनत कर के वड़ा पाव लोगों को खिलता है और कैसे ये अपनी लाइफ में आगे बढ़ी हैं. हम दोनों का काम एक जैसा है. मैं भी दिनभर खड़ा रहता हूं, लोगों को चाय पिलाता हूं और हम लोग अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं. मैं बस यही कहना चाहूंगा कि कोई छोटा या बड़ा काम नहीं होता. हम मेहनत कर के आगे बढ़े हैं, बस इतना ही कहना चाहूंगा." बता दें कि डॉली चाय वाला अपने अतरंगी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. वो पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत करते हैं फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैैं. वो उनके स्वैग के कारण सोशल मीडिया पर फेमस हैं.
Crazy Collab 😂😂 pic.twitter.com/BbpgbNyUQr
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) April 2, 2024
फेमस वड़ा पाव गर्ल ने कही ये बात
वहीं, वड़ा पाव गर्ल (चंद्रिका गेरा दीक्षित) ने बताया, "डॉली चायवाला मेरे रोल मॉडल हैं क्योंकि इन्होंने भी बहुत बर्दाश्त किया है, जो फिलहाल मैं फेस कर रही हूं. और भाई से मोटिवेशन लेना यानी अगले लेवल पर फिलिंग आना. मेरी बड़ी किस्मत है कि मैं इनसे मिल सकी. मुझे जैसे ही पता चला कि ये मुझसे मिलना चाहते हैं तो मैं दौड़ी चली आई."
ये भी पढ़ें-
Video: शादी के लिए आया रिश्ता तो शख्स ने पूरे गांव को दी चेतावनी, 'अगर किसी ने भड़काया तो...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)