सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए डॉली चाय वाला के फेमस होने का कारण है उनका रजनीकांत अंदाज में चाय पिलाना और बिल गेट्स के साथ उनकी फोटो. जी हां डॉली चाय वाला महाराष्ट्र के नागपुर में अपनी एक छोटी सी चाय की टपरी लगाते हैं और अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. डॉली चाय वाला की टपरी पर दिनभर भीड़ लगी रहती है. वजह है उनके हाथ की चाय और उनके चाय परोसने का तरीका. चाय के अलावा डॉली अपनी टपरी पर सिगरेट भी बेचा करते हैं. सिगरेट ग्राहक को देने के बाद वो अपने कस्टमर्स को मुफ्त में एक चीज भी देते हैं,जिसके कारण भी उनकी टपरी पर भीड़ लगी रहती है. आइए आपको बताते हैं क्या वो चीज जो डॉली चाय वाला अपने ग्राहकों को मुफ्त में देते हैं.
ये चीज देते हैं मुफ्त में
दरअसल, डॉली चायवाला रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं, वो चाय भी लोगों को इसी अंदाज में परोसते हैं. हाल ही मैं डॉली चाय वाला तब और ज्यादा चर्चा में आ गए जब उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स को अपनी टपरी की चाय पिलाई,जिसका वीडियो खुद बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. ऐसे में डॉली चाय वाला अपने कस्टमर्स को चाय के अलावा सिगरेट भी बेचा करते हैं और जब कस्टमर उन्हें सिगरेट के पैसे देने लगता है तो वो अपने कस्टमर्स का हाथ पकड़ कर उसे इलायची मुफ्त में देते हैं. डॉली की कई वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कैसे कस्टमर्स का हाथ पकड़ कर उन्हें इलायची थमाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा डॉली खुद अपने कस्टमर्स की सिगरेट भी अपने हाथों से जलाया करते हैं.
डॉली चाय वाला का खुद का सोशल मीडिया अकाउंट भी है, जिसमें वो अपनी वीडियोज को अपलोड करते रहते हैं.इंस्टाग्राम पर डॉली के 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. यूट्यूब पर डॉली के 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.