दुबई में खुल रहा है डॉली चायवाला का लग्जरी ऑफिस? सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Viral Video: उनके ऑफिस के उद्घाटन का वीडियो पिछले ही महीने वायरल हुआ था, जिसमें डॉली, जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करते नजर आ रही थे.
भारत के नागपुर के इंटरनेट स्टार डॉली चायवाला ने दुबई में अपने नए ऑफिस के उद्घाटन के साथ नई दुनिया में कदम पिछले महीने ही रख लिया था. यह कदम एक चाय बेचने वाले से इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बने इस शख्स के लिए एक रोमांचक दौर है. जिसने चाय बनाने की अपनी अनूठी शैली से दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. डॉली चायवाला ने नागपुर से एक छोटी सी चाय की टपरी से लेकर दुबई के आलीशान ऑफिस तक का सफर तय किया है, जिसके बाद उन्हें दुनियाभर में इज्जत मिली है.
क्या नागपुर छोड़ दुबई में बस जाएंगे डॉली चायवाला?
उनके ऑफिस के उद्घाटन का वीडियो पिछले ही महीने वायरल हुआ था, जिसमें डॉली, जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करते नजर आ रहे थे. अपने नाटक भरे अंदाज में चाय बनाने की कला के लिए प्रसिद्ध, जो अक्सर रजनीकांत और कैप्टन जैक स्पैरो जैसे किरदारों से खुद को पेश करते हैं, डॉली चाय वाला के इसी अंदाज को लोग खूब पसंद करते हैं. अब खबर है कि डॉली चायवाला जल्द ही अपने दुबई वाले ऑफिस में शिफ्ट होने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डॉली चायवाला अपने दुबई वाले ऑफिस में बैठे हैं और एक शख्स उनसे पूछता है कि सारी तैयारियां पूरी हैं? इसके बाद डॉली चायवाला अपनी चेयर पर बैठकर लुक देते हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉली जल्द ही नागपुर छोड़कर दुबई शिफ्ट हो सकते हैं. डॉली चायवाला पहली बार नागपुर में अपने स्टॉल पर चाय बनाने की अपनी अनोखी हरकतों को दिखाने वाले वीडियो से मशहूर हुए थे. उनके खास सुनहरे चश्मे और ड्रामे से भरी हरकतों ने उन्हें सोशल मीडिया पर फेमस बना दिया था, दुनिया भर के लोग उनके हर वीडियो को उत्सुकता से देखते हैं. इसके बाद उनकी प्रसिद्धि को पर तब लगे जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाई थी..
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स हुए नाराज
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद से लेकर अब तक वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. जिसके बाद यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....जहां से फेमस हुए, उस जगह को छोड़कर जाना ठीक नहीं है. एक और यूजर ने लिखा....तुम्हें फेमस नागपुर ने किया है, दुबई से क्या लेना देना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खूब तरक्की करो भाई, लोगों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल