Bill Gates With Dolly Chaiwala: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह की वीडियो देखने को मिल जाती हैं. कभी कभार दो मशहूर लोग वीडियो बनाने के लिए साथ में आ जाते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसे दो लोग आ जाते हैं. जिसके बारे में लोग सोचते भी नहीं है कि यह लोग साथ में आ सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इतना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नागपुर का फेमस डोली चाय वाला माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ नजर आ रहा है. बिल गेट्स उसके हाथ की बनी हुई चाय पी रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आखिर कौन है डोली चाय वाला आइए जानते हैं. 


बिल गेट्स के साथ डाॅली चायवाला


माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह नागपुर के डोली चायवाला के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में बिल गेट्स कहते हैं 'वन चाय प्लीज' इसके बाद डोली चाय वाला बिल गेट्स के लिए चाय बनाता है. वह चाय में चाय पत्ती डालता है. अदरक डालता है, इलायची डालता है और उसके बाद चाय बनाकर बिल गेट्स के हाथ में थमा देता है. चाय पीने के बाद बिल गेट्स थंप्स अप करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बिल गेट्स ने लिखा 'भारत में हर जगह इनोवेशन की खोज की जा सकती है. आप जहां जायेंगे. वहीं इनोवेशन भी है. यहां तक कि एक सिंपल सी चाय भी यहां बेहतरीन है.' 






 


कौन है डाॅली चायवाला? 


बिल गेट्स के साथ नजर आ रहा डाॅली चायवाला नागपुर का फेमस चायवाला है. डाॅली चायवाला  नागपुर के रविंद्र टेगौर सिविल लाइन इलाके में चाय बेचते हैं. डाॅली का चाय बेचने का  स्टाइल काफी अलग है. पिछले कुछ अरसे से काफी सारे फूड ब्लॉगर डोली चायवाला के पास जाकर वीडियो बना रहे हैं. इसके चलते डोली चाय वाला सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए हैं. बता दें कि डाॅली चायवाले ने दसवीं तक पढ़ाई की है. और पिछले 16 साल से चाय बेच रहे हैं. 


वीडियो पर लोग कर रहे है कमेंट


बिल गेट्स और डोली चायवाला के साथ का यह वीडियो खुद बिल गेट्स ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट @thisisbillgates से पोस्ट किया है. जिसे 1.5 मिलियन से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के  कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'क्यों सर जी 133 करोड़ की आबादी में और कोई नहीं मिला आपको.' एक और यूजर ने लिखा है 'इस वीडियो को देखने के बाद हर एक भारतीय हैरान है.' एक और यूजर ने लिखा है ' दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान है यह.'


यह भी पढ़ें: विदेश से पढ़कर आई सिक्योरिटी गार्ड की बेटी, भारत लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत, आयुष्मान खुराना समेत कई सेलिब्रिटीज ने दी प्रतिक्रिया