अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ, एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंची जगह से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं. गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई और वो बच गए. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तस्वीर में गोली ट्रंप के कंधे के ठीक ऊपर से निकलती हुई, उनके सिर के दाईं ओर हवा में उड़ती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो अमेरिकी आर्मी की ताकत का बखान चीख चीख कर कर रहा है.
कमांडो का निशाना देख हैरान रह गए लोग
दरअसल, ट्रंप पर हुए हमले के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, इनमें एक और वीडियो वायरल है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान सुरक्षा में अमेरिकन फोर्स के ब्लैक कमांडो भी मौजूद थे, ऐसे में जब डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चली तो वहां मौजूद ब्लैक कमांडो ने एक सेकेंड से भी कम समय में हमलावर को मौत के घाट उतार दिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पलक झपकते ही कमांडो ने उतारा मौत के घाट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर कर ली गई है. शूटर क्रुक्स ने ट्रंप को मारने का भरसक प्रयास किया था लेकिन इस प्रयास को नाकाम किया अमेरिकन फोर्स ने. जैसे ही शूटर ने ट्रंप पर हमला किया वैसे ही वहां सुरक्षा में मौजूद ब्लैक कमांडो ने हमलावर को दूर से ही अपनी स्पेशल स्नाइपर से मौत के घाट उतार दिया. यह घटना एक सेकेंड से भी कम समय में हुई जो कि अमेरिका के सुरक्षा बलों की ताकत की खुली नुमाइश करती दिख रही है. मानों कमांडो ने हमलावर को संदेश दिया हो कि तुम कितने ही बड़े शूटर क्यों ना हों, हमसे ज्यादा खतरनाक कोई नहीं है.
इन कमांडो से भिड़ना मतलब मौत को दावत देना
अमेरिका के कमांडो इतने खतरनाक होते हैं कि दुश्मन इनसे भिड़ने से पहले 100 बार सोचता है, और भिड़ने से पहले वह अपने पापों का घड़ा भी फोड़कर आता है. अमेरिकी कमांडो से भिड़ने का मतलब है कि दुश्मन का दिल अब दुनियादारी से भर चुका है और अब वो परलोक में सुकून चाहता है.
नहीं बख्शते किसी को भी
अमेरिका का सबसे घातक और खतरनाक बल इन्ही कमांडो का होता है, इनकी ट्रेनिंग भी दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेनिंग मानी जाती है, ऐसा माना जाता है कि अमेरिकी फोर्स में 100 में 95 कमांडो तो सेना में शामिल होने से पहले ही रिजेक्ट कर दिए जाते हैं. किसी भी दुश्मन से निपटने के लिए इन कमांडो को अत्यधिक आक्रामक और शारीरिक क्षमताओं वाला माना जाता है. पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारने वाले भी इसी कमांडो इकाई का हिस्सा थे. यह कमांडो किसी को भी एक सेकेंड में मौत के घाट उतारने की ताकत रखते हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी सेना के तौर पर होती है पहचान
अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है, अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट बताती है कि उसकी सेना में कुल 21.22 लाख से ज्यादा जवान हैं, जो किसी भी दुश्मन को छठी का दूध याद दिला सकते हैं. अमेरिकी सेना में 13 लाख से ज्यादा जवान एक्टिव हैं बाकी फोर्स रिजर्व में अमेरिका के पास मौजूद है.
यूजर्स ने कहा अमेरिका से भिड़ना मतलब मौत को बुलावा
@ujjwaldeepak नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है, वीडियो में अमेरिकन कमांडो का शक्ति प्रदर्शन देख यूजर्स भी हैरान हैं. लोगों का कहना है कि कोई कितना ही शक्तिशाली क्यों ना हो जाए लेकिन अमेरिका की आर्मी के आगे हर कोई मजबूर है. इन कमांडो को ट्रेनिंग ही ऐसी दी जाती है कि दुश्मन इनसे भिड़ने से पहले अपनी मौत का इंतजाम करके चलता है.
यह भी पढ़ें: Video: दयावान लुटेरे! रोया शख्स तो लूटा हुआ सामान वापस दे गए चोर, देखें अनोखा वीडियो