Donkey Cuddle Video: इंसानों का जानवरों से प्यार किसी से छिपा नहीं है. जानवरों के प्रति प्रेम और लगाव को महसूस करना इंसान की एक खास भावना है. अक्सर लोग कहते हैं कि इंसानों की ये भावना कुछ ही जानवरों के प्रति दिखाई देती है. खासकर कुत्ते-बिल्ली के लिए. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. अब इंसानों का प्रेम बहुत से जानवरों के लिए दिखाई देता है. हाल ही में सामने आया एक वीडियो इसी को पेश करता एक उदाहरण है.
ये पूरा वाक्या अमेरिका के ओहियो प्रांत से सामने आया है. यहां मारेंगो में एक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी मौजूद है. इस वन्य अभयारण्य को डॉन और डीन फगन 67 एकड़ भूमि पर चलाते हैं. इसमें यह लोग गधों का पालन पोषण करते हैं. इसी से जुड़ा वीडियो भी अब सामने आया है.
बाहों में आराम करता दिखा गधा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक गधा अभयारण्य के कोफाउंडर की बाहों में आराम कर रहा है. बता दें कि पति और पत्नी ने पहले मिस्टर डोनकर डोनक्स नामक एक गधे को बचाया था और अब इस नाम का उपयोग अभयारण्य के इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए प्रेरणा के रूप में करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, वे कई छोटे गधों की देखभाल करते हैं. इंस्टाग्राम, टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से उनके वायरल वीडियो के साथ-साथ जानवरों पर अपडेट साझा करते रहते हैं. गधों के प्रति उनका प्यार बेहद खूबसूरत है. उनका यही लक्ष्य है कि उनकी वन्य अभयारण्य में सभी गधे स्वस्थ और खुश रहें.
ये भी पढ़ें- Watch: जंगल में टहलते कैमरे में कैद हुई Bear Family, आप भी देखिए ये Video
ये भी पढे़ं- Watch: कुत्ते को बचाने के लिए Kangaroo से भिड़ा शख्स, वायरल वीडियो में देखिए हाथापाई