Viral Video: अक्सर गली या सड़कों पर चलते हुए कुत्तों से बचने के लिए कहा जाता है, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इस बार कुत्ते ने नहीं बल्कि एक गधे ने इंसान पर अचानक हमला कर दिया. यह वीडियो देख कोई भी दंग हो सकता क्योंकि वह गधा बिना किसी बात के ही उस इंसान पर टूट पड़ा. उस गधे का हमला इतना तेज था कि पीड़ित इंसान लहूलुहान हो गया. यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां आसपास के लोग आकर उस इंसान को गधे से बचाते हैं.
गधा बुजुर्ग शख्स पर किया जानलेवा हमला-Video
यह खबर सुनकर आपको आश्चर्य हो सकता है कि एक गधा इंसान पर इतना तेज हमला कैसे कर सकता है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि वाइट कपड़ा पहने एक बुजुर्ग गली से गुजर रहे थे. वीडियो में वहीं थोड़ी दूर पर एक घर के किनारे एक गधा खड़ा दिखाई दे रहा है. जैसे ही ये बुजुर्ग व्यक्ति उस गधे के पास पहुंचते हैं तभी अचानक गधा उन पर टूट पड़ता है. गधे ने पहले उस बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर उन्हें नीचे सड़क पर गिरा दिया. वह गधा इतने पर ही नहीं रुका. उसने अपने सिर से बुजुर्ग व्यक्ति का पैर कुचलना शुरू कर दिया.
पीड़ित व्यक्ति उस गधे से खुद को आजाद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो असफल रहे. इतने में लाल टी-शर्ट पहना एक शख्स वहां आता है और गधे को वहां से हटाने की कोशिश करने लगता है. इसके बाद गधा और जोर लगाकर बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करने लगता है और उन्हें सड़क पर घसीटने लगता है.
इसके बाद पीड़ित को बचाने के लिए वहां और भी लोग आ जाते हैं, जिसमें से एक शख्स अपना बेल्ट निकालकर गधा को मारने लगता है, लेकिन गधा फिर भी पीड़ित बुजुर्ग को नहीं छोड़ता है. इतने में एक कार वाला वहां आकर उस गधे को टक्कर मारना चाहता है, लेकिन गधा बच जाता है. इसके बाद कुछ लोग गधे को दूर से पत्थर मारने लगे, लेकिन गधे फिर भी पीड़ित बुजुर्ग को नहीं छोड़ा.
पीड़ित बुजुर्ग को कर दिया लहूलुहान
इसके बाद एक इंसान स्टिक लेकर गधे को मारने के लिए दौड़ता है. दो-तीन स्टिक मारने तक तो गधा उस पीड़ित बुजुर्ग को नहीं छोड़ा, लेकिन फिर गधा बुजुर्ग शख्स को छोड़कर वहां से भाग गया. उस गधे ने तब तक पीड़ित शख्स को लहूलुहान कर दिया था. वीडियो में नजर आ रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति जब खड़े होते हैं तो उनके पैर से खून निकल रहा होता है. यह वीडियो काफी डरावना है. इस तरह राह चलते अचानक हमला होने से किसी को भी संभलने तक का मौका नहीं मिलता है.