Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ वीडियो की भरमार देखी जाती है. इनमें ऐसे भी वीडियो देखे जाते हैं जो यूजर्स को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर देते हैं. वाइल्ड लाइफ की वीडियो रोचक होने के साथ ही रोमांचक भी होती हैं. ऐसे में यह वीडियो यूजर्स का अच्छा खासा मनोरंजन करती दिखाई देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गधे को जंगल में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवर हाइना (चित्तीदार लकड़बग्घा) को परेशान करते देखा जा सकता है. यह हाइना जंगलों के राजा शेर के साथ होने वाली लड़ाई में उसे हराने की हिम्मत रखते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो उन सभी यूजर्स को हैरान कर रहा है जिन्हें वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी होती है.






वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गधा अपने मुंह से हाइना की गर्दन के पास कान को पक़ड कर उसे जोर से काट रहा है. जिसके कारण हाइना को दर्द से चीखते देखा जा सकता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गधा लगातार हाइना को परेशान कर रहा है. जहां गधा हाइना के कान को किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं है वहीं हाइना लगातार चीखते- चिल्लाते बस गधे की बाइट से बचना चाहता है.


America: प्रेमिका की जमानत के लिए जिसने लूट लिया था होटल, डबल मर्डर केस में अब मिलेगी मौत की सजा


दरअसल बीते कुछ सालों में दो अलग प्रवृत्ती के जीवों को आपसे में पालने का चलन चल रहा है. जिसके कारण ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं. जिनमें शेर के बच्चों के साथ कुत्ते और अन्य जीवों को भी पालते देखा गया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि वहीं हाल इस वायरल हो रहे वीडियो का भी है, जिसमें गधे और हाइना को बचपन से साथ पाला गया है, जिसके कारण उन्हें आपस में मस्ती करते देखा गया है. बता दें कि हाइना की एक बाइट का प्रेशर 1100 PSI होता है, जो शेर की काटने की झमता के दोगुना है.



Watch: दुल्हन ने किसी भी गाने पर शादी में एंट्री से किया इनकार, कहा- ढोल बजने पर ही जाऊंगी अंदर