Gadhe Ka Trending Video: सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी और व्यूज पाने के लिए लोग एक से बढ़कर एक कारनामे करते हैं. इन दिनों लोग जानवरों का इस्तेमाल भी वायरल होने के लिए करने लगे हैं. इंटरनेट पर जानवरों से जुड़े सैकड़ों वीडियो हर दिन अपलोड किए जाते हैं, जिनमें उनकी हरकतें और शरारतें देखकर यूजर्स की हंसी ही नहीं रुकती है. अब वायरल होने के लिए एक लड़के को गधे का सहारा लेते हुए एक वीडियो में देखा गया है. ये लड़का गधे को आईना दिखाता है, जिसमें अपना खुद का चेहरा देखकर गधे का जो रिएक्शन आता है वो काफी फनी होता है.
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो (Viral Funny Video) में गधे को शीशे में उसका चेहरा दिखाई दे रहा था, लेकिन फिर भी उसका रिएक्शन ऐसा आता है जैसे मानो उसे लगता है कि कोई दूसरा गधा शीशे के अंदर मौजूद है. शायद यही सोचकर ये गधा गुस्से में आ जाता है और जोर-जोर से चिंघाड़ने लगता है. गधे का ऐसा रिएक्शन देख उसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे.
ये रहा वीडियो:
गधे का आया मजेदार रिएक्शन
वीडियो में दिखाया गया है कि अपने आप को अचानक से आईने में देखने के बाद गधा हैरान रह जाता है और बेकाबू होकर जोर जोर से आवाजें निकालने लगता है. गधे को जैसे कुछ समझ नहीं आ रहा हो कि वो क्या करे. इस वीडियो को beautiful new pix नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जो धीरे धीरे सोशल मीडिया पर छा रहा है. वीडियो में इस जानवर का रिएक्शन इतना फनी है कि लोग इस वीडियो को लूप में देख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी बड़ी स्माइल जरूर आ गई होगी.
ये भी पढ़ें: मोबाइल पर बात करते-करते पूल में लगभग गिर गया शख्स और फिर...