Trending Video: अभी तक आपने कई तरह के ड्रिंक पिए होंगे, गर्मियों के लिए अलग ड्रिंक, सर्दियों के लिए अलग ड्रिंक. यह सभी ड्रिंक अलग अलग तरह के स्वाद और अपनी अपनी तासीर रखते हैं. सबसे ज्यादा पीए जाने वाले पेय पदार्थ की अगर बात की जाए तो वह दूध है, और ठंडे में ज्यादातर सॉफ्ट ड्रिंक का भारत में प्रचलन है. लेकिन कैसा हो कि दूध और कोला को मिक्स करके एक अलग ही तरह की अनोखी ड्रिंक बना दी जाए. जी हां, बंगाल में कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां पर दूध और कोका कोला को मिक्स करके परोसा जाता है.


कोलकाता के बलवंत सिंह ढाबे का फेमस दूध कोला


कोलकाता का बलवंत सिंह ढाबा एक खास तरह की ड्रिंक अपने ग्राहकों को परोसता है और यह ढाबे पर सबसे ज्यादा बिकने वाला आइटम है. इस ढाबे ने दूध और कोला को एक साथ मिलाकर दूध कोला ड्रिंक बनाई है जो देखते ही देखते अब पूरे बंगाल में फेमस हो चुकी है.  जी हां, आपने सही पढ़ा- दूध कोला जैसी ड्रिंक भी अस्तित्व में है. सुनने में यह भले ही बेतुका लगे लेकिन बलवंत सिंह ढाबे के अलावा यह ड्रिंक अब पूरे कोलकाता ही नहीं बल्कि बंगाल के अलग-अलग शहरों में बिकने लगी है. कोला, एक दम ठंडे दूध के साथ मिलकर आपकी जबान को अलग ही चटकारा देती है.






यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा चावल! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए क्यों है चर्चा में


वीडियो में दिखाई दूध कोला की प्रोसेस


वायरल वीडियो में एक शख्स दूध कोला बनाता दिखाई दे रहा है, पहले वो दो प्लास्टिक के जग लेता है जिसमें एक में दूध और एक जग खाली होता है, इसके बाद वेंडर कोला की बोतल से दूध वाले जग में खाली कर देता है और फिर खाली वाले जग की मदद से उसे शेक करता है, शेक करने के बाद जब दूध कोला अच्छे से मिक्स हो जाता है तब वह शख्स मिट्टी के कुल्हड़ में लोगों को दूध कोला परोस देता है. बंगाल में हर कोई इस ड्रिंक को बड़े चाव से पीता है.


यह भी पढ़ें: खुद से शादी करने वाली मॉडल ने 26 साल की उम्र में किया सुसाइड! पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान


घोर कलयुग है, बोले यूजर्स


वीडियो को kolkatadelites नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन दो लीजेंड्स को अलग अलग ही रहने दो, वरना तबाही आ जाएगी. एक और यूजर ने लिखा...घोर कलयुग है, लोग खाने पीने की चीजों से भी छेड़छाड़ कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे पीकर तो एसिडिटी हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: 83 लाख सैलेरी फिर भी जीने के पड़ रहे लाले! कनाडा मे रह रहे परिवार ने रोया अपना दुखड़ा