डोरेमोन (Doraemon) एक ऐसा पॉपुलर कार्टून है, जिसे देखकर न जाने कितने ही बच्चे बड़े हुए हैं. यह कार्टून भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बच्चों द्वारा बड़े ही शौक से देखा जाता है. इस कार्टून की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दुनिया का बच्चा-बच्चा डोरेमोन के कैरेक्टर को जानने लगा है. अलग-अलग देशों में डोरेमोन का प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में किया जाता है. इसका थीम सॉन्ग भी हर जगह अलग अंदाज में गाया गया है. 


इन दिनों एक वीडियो काफी देखने को मिल रहा है, जिसमें कुछ माउथ ऑर्केस्ट्रेटर 9 अलग-अलग भाषाओं में इस कार्टून के थीम सॉन्ग को गाते हुए नजर आ रहे हैं. इन माउथ ऑर्केस्ट्रेटर ने इस गाने को अलग-अलग भाषाओं में सिर्फ रिक्रिएट ही नहीं किया है, बल्कि इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक भी खुद ही गाया है. इस वीडियो को YouTube पर MayTree नाम के एक चैनल से अपलोड किया गया है, जो एक कोरियाई ग्रुप है. ये ग्रुप दुनियाभर में अपने गायन कौशल के लिए प्रसिद्ध है.     


9 अलग-अलग भाषाओं में गाया सॉन्ग


इस यूट्यूब वीडियो में देखा जा सकता है कि 5 कोरियाई माउथ ऑर्केस्ट्रेटर डोरेमोन के थीम सॉन्ग को 9 अलग-अलग भाषाओं में गा रहे हैं. यहां तक कि इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक और वॉयस भी खुद ही क्रिएट कर रहे हैं. ये थीम सॉन्ग इंडोनेशियाई वर्जन से शुरू होता है. फिर फ्रेंच भाषा, कोरियाई भाषा, चीनी भाषा, वियतनामी भाषा, लैटिन स्पेनिश भाषा, जापानी भाषा, बास्क भाषा और सबसे आखिर में हिंदी वर्जन में गाया जाता है. 



इंटरनेट पर लोग कर रहे तारीफ


इस वीडियो को सिर्फ 9 अलग-अलग भाषाओं में गाया गया ये सॉन्ग ही पॉपुलर नहीं बनाता, बल्कि विदेशी आर्टिस्ट द्वारा हिन्दी का एकदम स्पष्ट उच्चारण भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है. आमतौर पर विदेशी हिन्दी का सही और साफ उच्चारण नहीं कर पाते हैं. लेकिन इन माउथ ऑर्केस्ट्रेटर ने इस मुश्किल काम को बखूबी कर दिखाया. इंटरनेट पर इस वीडियो की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: ऑफिस की लिफ्ट में 3 घंटे फंसा रहा कर्मचारी...तो 'Toxic' कंपनी ने काट ली सैलरी, दी नौकरी से निकालने की धमकी