'कम पढ़ा लिखा हूं, तभी ज्यादा कमा रहा हूं...' डोसे वाले की इस बात ने लाखों युवाओं को दे दी बड़ी सीख
इन दिनों सोशल वीडियो पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक डोसे वाले अंकल ने ऐसी तगड़ी बात कही है. जिसे सुनकर लाखों युवाओं का दिल तो टूट सकता है. लेकिन इस बात से उन्हें एक बड़ी सीख भी मिलती है.
Viral Video: सोशल मीडिया के क्या ही कहने कहीं पर भी कही गई बात कुछ ही वक्त में पूरी दुनिया में फैल जाती है. इन दिनों सोशल वीडियो पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक डोसे वाले अंकल ने ऐसी तगड़ी बात कही है. जिसे सुनकर लाखों युवाओं का दिल तो टूट सकता है. लेकिन इस बात से उन्हें एक बड़ी सीख भी मिलती है. आइए जानते हैं वायरल डोसे वाले अंकल ने ऐसी क्या बात कह दी.
'कम पढ़ा लिखा हूं इसलिए ज्यादा कमा रहा हूं.'
अक्सर लोग कहते हैं पढ़ोगे नहीं तो नौकरी नहीं मिलेगी पैसे नहीं कमा पाओगे. भारत में मध्यम वर्गीय परिवारों में माता-पिता अपने बच्चों को यह बात खूब समझाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है शायद इसे देखकर उनके ख्यालात बदल जाएं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक डोसा वाले अंकल दिखाई दे रहे हैं. वह डोसा बनाकर लोगों को दे रहे हैं.
इसी बीच एक व्यक्ति उनकी वीडियो बना रहा होता है. उसे वह एक कंपनी का बटर दिखाते हैं और उससे पूछते हैं जरा पढ़ कर बताइए क्या यह उसी कंपनी का है. आगे वह कहते हैं 'मैं कम पढ़ा लिखा हूं ना.' इसके बाद वह कहते हैं 'क्योंकि मैं पढ़ा लिखा कम हूं जभी ज्यादा कमा रहा हूं.' नहीं तो मैं भी 30-40 हजार की कोई नौकरी करता. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @ASHMANTWEET नाम के पेज से शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Itna bhi sach nhi bolna tha uncle 💀😭pic.twitter.com/ojjPcAaY8p
— Ashman kumar Larokar (@ASHMANTWEET) January 10, 2024
लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' भाई टूट गया मैं तो.' इसी बीच एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' कितना भी पैसा कमा आखिर में इज्जत और लड़की सब गवर्नमेंट जॉब वालों को ही मिलेगी.'
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'उफ्फ, पढ़ाई के साइड इफेक्ट्स, जिनलोग का पढाई में मन नही लगता वो लोग अपने घरवालों को ये वीडियो दिखा दे..शायद, घरवाले पीटने के बजाय ट्रेनिग की क्लास शुरू करवा दें.'