London Bus Fire: लंदन से भयावह मंजर को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. 17 जून को लंदन में एक डबल डेकर (Double decker) बस में भयानक आग (Fire) लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक आ रही थी. आसमान में भी धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था.


मिली जानकारी के अनुसार लंदन के ब्रिक्सटन (Brixton) इलाके से एक डबल डेकर बस गुजर रही थी. अचानक ही बस में आग लग गई. जिस दौरान बस में आग लगी उसमें 20 यात्री सवार थे. आग की लपटों को देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.



सभी यात्री हैं सुरक्षित


आप वीडियो में देख सकते हैं कि डबल डेकर बस आग की लपटों से घिरी हुई है. जैसे ही आग का पता चला, तो चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत बस को खाली करवाया. सभी 20 यात्री बस से उतर गए. उसके बाद आग को बुझाया जा सका.


मामले की होगी जांच


बता दें कि स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. चालक और सभी 20 यात्री सुरक्षित हैं. लंदन के परिवहन विभाग ने कहा है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी कि आखिर बस में आग कैसे लगी. 


ये भी पढे़ं- Watch: ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने एक घंटे में किए 3182 पुश-अप्स, बनाया विश्व रिकॉर्ड


ये भी पढे़ं- Watch: शख्स ने ऊंची लहरों के बीच दो कुत्तों के साथ की Surfing, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप