Dowry has to be given by man to marry: देश में शादियों को लेकर कई तरह के रीति रिवाज हैं. अलग-अलग जगहों पर वहां की सभ्यता के हिसाब से रिवाज बदलते रहते हैं. लेकिन गुजरात के कुछ गांवों में शादी के लिए अलग ही रिवाज हैं. आमतौर आपने लड़की पक्ष द्वारा दहेज देने की खबरें सुनी और देखी होंगी. लेकिन गुजरात के '42 गाम पाटीदार समाज' में शादी करने के लिए लड़के वालों को दहेज देना पड़ता है. दहेज देने की वजह भी बेहद खास है.


इस खास वजह के कारण लड़का पक्ष देता है दहेज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जो लड़के 42 गाम पाटीदार समाज की लड़कियों से शादी करना चाहते है वो उन्हें दहेज देते हैं. इसमें गांधीनगर और मेहसाणा जिलों के 42 गांवों के लोग शामिल हैं जो विदेशों में ही शादी करके बसना चाहते हैं. वहीं महिलाएं भी एनआरआई पुरुषों से शादी करना पसंद करती हैं. जो पुरुष पहले से ही अमेरिका में बस गए हैं, वे अमेरिका में बसी लड़कियों को 'दहेज' दे रहे हैं. लड़की के परिवार द्वारा उसे अवैध रूप से दूसरे देश में बसाने में मदद करने के खर्च को दहेज के रूप में लिया जाता है. दहेज की राशि 15 लाख से 30 लाख रुपए तक होती है.


विदेश में खुद के या रिश्तेदार के ना होने पर शादी में होती है परेशानी
गांधीनगर के कलोल तालुका के गांव डिंगुचा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया, "उसके समुदाय में, अगर कोई आदमी अमेरिका नहीं गया है और न ही कोई रिश्तेदार विदेश में है, तो उसके लिए शादी करना मुश्किल हो जाता है. उनके गांव में कई पुरुष हैं जो अविवाहित रह गए हैं क्योंकि उनके पास अमेरिका में बसने का कोई रास्ता नहीं था. इसी कारण के चलते कुछ पुरुष खतरनाक और अवैध मार्गों से अमेरिका भी जाते हैं."


यह भी पढ़ें:


Watch: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ी कार, फिर हुआ ऐसा हाल


Watch: पिंजरे में बंद शेर के साथ छेड़खानी करना शख्स को पड़ा भारी, शेर ने गुस्से में पकड़ा हाथ और फिर..