(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: भगवान 'राम' के नाम का इस्तेमाल कर बनाई अनोखी तस्वीर, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला आर्टिस्ट डॉ शिवानी मण्डा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें टाइपोग्राफी के जरिए राम दरबार का स्केच बनाते देखा जा सकता है.
Ram Darbar Viral Video: दुनियाभर में कई तरह के टैलेंटेड कलाकार (Talented Artist) रोजाना अपने टैलेंट से लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इन्हीं में से एक कलाकार इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वीडियो देख यूजर्स कलाकार के आर्टवर्क (Art Work) की सराहना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला आर्टिस्ट को देखा जा रहा है. जिनका नाम डॉ शिवानी मण्डा बताया जा रहा है. वीडियो में शिवानी को अलग-अलग रंगों की पेन का इस्तेमाल कर भगवान राम का नाम लिखते हुए राम दरबार का चित्र बनाते देखा जा रहा है. ये देख यूजर्स दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर डॉ शिवानी मण्डा ने स्केच फॉर स्ट्रे नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसे बाद में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो में शिवानी को कई रंगों की पेन का इस्तेमाल कर टाइपोग्राफी के जरिए राम दरबार का स्केच बनाते देखी जा रही है.
वीडियो में एक लाख से अधिक बार भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करते हुए पूरे चित्र को बनाते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी धूम मचा रहा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई शिवानी के इस आर्टवर्क की सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Video: मालिक को देखकर बेहोश होने का नाटक करने लगी बकरी