इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे वीडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जो कि काफी खतरनाक होने के साथ ही रोमांच से भरे होते हैं. ऐसे में जंगली खुंखार जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं. बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर देश के कई इलाकों से सामने आए खुंखार तेंदुए के वीडियो तेजी से वायरल होते देखे गए हैं.
फिलहाल अब सोशल मीडिया पर तेंदुए से रिलेटेड एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वन विभाग की टीम को एक तेंदुए का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. कई बार देखा गया है शहरों में घूमने वाले आवारा कुत्ते तेंदुए के लिए आसान शिकार होते हैं. ऐसे में शिकार की तलाश में तेंदुए मानव बस्ती के काफी करीब आ जाते हैं, जिससे की वन विभाग की टीम को उसका रेस्क्यू करना पड़ता है.
हाल ही में सामने आए वीडियो को एक आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है. जिसमें वन विभाग की एक टीम को तेंदुए का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो में देख जा सकता है कि शहरी इलाके से पकड़े गए एक तेंदुए को गाड़ी के पिछले हिस्से में पिंजरे में रखा गया था. सही जगह पर लाकर पिंजड़े का गेट खोल दिया जाता है, जिसके बाद पिंजड़े से आजाद हुआ तेंदुआ पूरी फुर्ती से जंगल में भागते देखा जा रहा है.
आईएफएस अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए वन विभाग की सराहना करते हुए कहा है कि जंगली जानवरों का रेस्क्यू करना उनके क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए यह हमेशा संतोषजनक होता है. तेंदुए के सफल रेस्क्यू और रिहाई के लिए डीएफओ मेरठ और टीम को बधाई भी दी है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे खबर लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
UPSC निकालने के लिए इस मॉडल ने लिया बड़ा रिस्क, 10 महीने की तैयारी से ऐसे बनीं IAS अधिकारी
रील्स बनाने की दीवानी हैं ये बला सी खूबसूरत IAS ऑफिसर, देखें इनकी सबसे शानदार रील्स वीडियो