Jungle Queen in the Camp: जंगल में शेर, शेरनी, बाघ व चीता जैसे खूंखार जानवरों का राज होता है. जंगल में इनका इतना खौफ होता है कि कोई भी अन्य जानवर को उनके सामने आने का डर होता है. जब ये जानवर जब पूरे चौड़ में शिकार पर निकलते हैं तो उनकी खूंखार नजर सिर्फ अपने शिकार पर होती है और मौका मिलते ही वो अपने शिकार को दबोच लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भूखी शेरनी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शेरनी को शिकार के लिए भटकते देखा जा सकता है.
खुले कैंप देख अंदर घुस गई शेरनी
वायरल हो रहे वीडियो में शेरनी को जंगल में लगे एक खुले कैंप के बाहर घूमते हुए देखा जा सकता है. जहां वो अपने लिए शिकार को तलाशती हुई मौका देखकर कैंप के अंदर घुस जाती है. लेकिन उस कैंप में उसे शिकार के रूप में कुछ भी नहीं मिलता है. वीडियो में दिख रहा है कि काफी देर कैंप में कुछ न मिलने पर शेरनी एक कपड़े को लेकर बाहर निकलती है. शेरनी को सामने देखकर वहां मौजूद बाकी के लोग काफी खौफ में थे.
यहां देखें वीडियो:
लोगों के दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर failarmy नाम के एकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 4 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि अब तक इसे 21,104 लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट किया है, ‘अगर आप ध्यान से देखें, तो आपको इस टेंट से आत्मा निकलती हुई दिखेगी.’ दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘मैं वहीं फुल बॉडी स्पाइक सुट में सो रहा था.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो ये सोचकर डर लग रहा है कि क्या होता अगर वहां एक इंसान सो रहा होता और ये शेरनी भी उसी टेंट में सो जाती.’
यह भी पढ़ें:
Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग
Watch: पहले गुस्सा फिर प्यार, अजब गजब है इस तोते का अंदाज, आप भी देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान