धोखा किसी भी रिश्ते की नींव को हिलाकर रख सकता है. ये वो चीज है, जिससे अच्छे-अच्छे और मजबूत रिश्तों का भी बेड़ा गर्क हो सकता है. किसी भी रिश्ते में जब धोखा अपना घर बना लेता है तो उस रिश्ते से विश्वास खत्म हो जाता है. विश्वास के खत्म होने के साथ ही रिश्ता और प्यार भी खत्म हो जाता है. बेवफाई और दिल टूटने से कई लोग घबराते हैं. कुछ लोगों में धोखे का डर इस कदर रहता है कि उन्हें कई बार सपने भी इसी तरह के आने लगते हैं. 


कई लोग ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें वह अपने पार्टनर को धोखा दे रहे होते हैं. अब सवाल उठता है कि क्या सपने में पार्टनर को धोखा देना किसी गंभीर दिक्कत की चेतावनी है? ऐसे सपने का आखिर क्या मतलब होता है? आइए जानते हैं...


क्या ऐसे सपने देखना चिंता की बात?


अगर आप अपने पार्टनर को धोखा देने वाला सपना देखते हैं तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको घबराने या चिंता करने की जरूरत है. धोखा देने से संबंधित सपने का कुछ भी मतलब हो सकता है. अगर आप इस तरह का सपना देख रहे हैं तो इसका यह मतलब हो सकता है कि आप खुद को किसी चीज के लिए दोषी मान रहे हैं. हालांकि यह भी हो सकता है कि इसका आपके रिलेशनशिप से कोई लेना-देना न हो.


धोखा देने का मतलब क्या होता है?


द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ड्रीम्स की मेंबर और ड्रीम एनालिस्ट लॉरी लोवेनबर्ग ने बताया कि अपने पार्टनर को धोखा देने का सपना आना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको किसी बात का अपराधबोध है या चिंता है, जो उस समय को बर्बाद कर रहा है, जिसे आपको रिलेशनशिप में लगाया चाहिए.


सपनों के संकेतों को समझें


जबकि इसके पीछे की दूसरी वजह यह हो सकती है कि आपका सपना आपको कुछ जरूरी बात बताने की कोशिश कर रहा है, जैसे- आप खुद को धोखे में रख रहे हैं या आप सच्चे नहीं है. इसे इस उदाहरण से समझा जा सकता है कि कुछ लोगों को अपनी डाइट या एक्सरसाइज से जुड़े सपने आते हैं, इसका मतलब है कि वे अपनी डाइट या एक्सरसाइज को लेकर अलर्ट नहीं है और अपने साथ छल कर रहे हैं. ड्रीम एनालिस्ट के मुताबिक, सपने आपको यह भी संकेत दे सकते हैं कि आप अपनी सेक्स लाइफ से खुश नहीं है और अधूरा महसूस कर रहे हैं. सपनों के संकेतों को गहराई से समझने पर आपको उसके सही मतलब के बारे में पता चलेगा.


ये भी पढ़ें: 'दारू' पीकर आशीर्वाद देता है ये 'पाखंडी बाबा', भक्तों की भीड़ में बैठकर गटक गया पूरी बोतल, Video देखकर भड़के लोग