Trending News: इन दिनों देशभर के कई राज्यों में बढ़ते तापमान के कारण गर्मी ने सभी का जीना मुश्किल कर दिया है. हीटवेव की वजह से आम जनजीवन काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में इतनी गर्मी के बीच हमारे वातावरण में पाए जाने वाले जीव-जन्तु भी इससे परेशान नजर आ रहे हैं.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्षी को गर्मी के कारण सड़क किनारे बेहोशी की हालत में देखा जा रहा है. इस दौरान एक शख्स उसकी मदद को सामने आता है और उसके ऊपर पानी कुछ बूंदे डालता है, जिससे पक्षी को थोड़ा आराम मिलता है और वह अपने पंजे पर खड़ा हो जाता है.






वायरल हो रहे वीडियो में शख्स पानी की बोतल के ढक्कन में थोड़ा पानी निकाल कर उसे पक्षी को पीने के लिए देता नजर आ रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'पानी की हर बूंद की अपनी कहानी है, जलवायु परिवर्तन के साथ यह दुखद हो रहा है'


खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तेजी से अपने रिएक्शन दे रहे हैं. जिसमें से ज्यादातर पक्षी को पानी पिला रहे शख्स की सराहना करते देखे जा रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स ने गर्मी के मौसम के दौरान लोगों को घरों की छतों पर पानी से भरे बर्तन रखने की अपील की है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: इटली में दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का सफेद मोर, दिल जीत रहा वीडियो


Watch: शादी में सरदार जी ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, दिल हार बैठे यूजर्स