पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है ये Video
Shocking Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पुलिस को पीछे आता देख, जीप ड्राइवर एक्सीडेंट का फायदा उठाते हुए भाग निकलता है.
![पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है ये Video driver did a dangerous stunt to escape from the police viral video पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है ये Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/70def1aa8b6b71c315ea4026d0ab54781682157442244452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Chor Police Video: सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाले ऐसे लाखों हैरतंगेज स्टंट के वीडियो (Stunt Video) मौजूद हैं जो लोगों को रोमांच से भर देते हैं. अपराधियों का पीछा करती हुई पुलिस के दिल दहला देने वाले सीसीटीवी फुटेज तो अक्सर ऑनलाइन अपलोड किए जाते हैं जो वायरल भी तेजी से होते हैं. सोशल मीडिया पर पीछा कर रही एक पुलिस कार से एक एसयूवी को हैरतअंगेज़ तरीके से भागते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है जो किसी एक्शन मूवी के सीन जैसा ही लगता है.
ट्विटर पर इस वीडियो (Twitter Video) को बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है, जिसने उनको भी हैरान कर दिया है. पुलिस पीछे पड़ी थी, जिससे बचने के लिए ड्राइवर ऐसा जानलेवा स्टंट करता है जिसे देखआनंद महिंद्रा ने ऐसी बात कह दी जिसे पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी. आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है कि, "नहीं, यह नई एसयूवी (SUV) के लिए हमारे परीक्षण मानकों का हिस्सा नहीं बनने जा रहा है!"
ये रहा वीडियो:
No, this is not going to be part of our testing standards for new SUV’s! pic.twitter.com/Zo5K8oqwpn
— anand mahindra (@anandmahindra) April 20, 2023
वायरल है स्टंट का ये वीडियो
वीडियो में आपने एक मर्सिडीज जी-वैगन को पीछा करने के दौरान एक कार ट्रेलर पर उतरते हुए देखा. ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकराते ही जी-वैगन सड़क के दूसरी ओर स्लाइड कर जाती है और हैरतंगेज तरीके से सुरक्षित रूप से अगली सड़क पर लैंड करती है. गाड़ी को देखकर ऐसा लगता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं, जी-वैगन तेज गति से दोबारा दूसरे डायरेक्शन में दौड़ती हुई नजर आती है, जबकि पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी डिवाइडर पर ही फंस जाती है और अपराधी की गाड़ी तेज रफ्तार से भाग जाती है.
ये भी पढ़ें: कार में बैठने की ऐसी निंजा टेक्निक कभी देखी है...?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)