बस स्टैंड पर बैठे शख्स की छाती पर ड्राइवर ने चढ़ा दी बस, वीडियो देख छूट जाएगा पसीना
Viral Video: वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे एक शख्स पर ड्राइवर ने बस शख्स की छाती पर चढ़ा दी. वीडियो देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
Trending Video: सोचिए आप किसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हों, और आपके वेटिंग हॉल में ट्रेन आकर आप पर चढ़ जाए तो आप कैसे यकीन करेंगे, या फिर यकीन करने लायक बचेंगे भी? ऐसे ही अगर बस अड्डे पर बस का इंतजार करते हुए वेटिंग एरिया में बस आकर आपकी छाती पर चढ़ जाए तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ हुआ केरल में जिस पर यकीन कर पाना किसी के बस की बात नहीं है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे एक शख्स पर ड्राइवर ने बस शख्स की छाती पर चढ़ा दी. वीडियो देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि अब इंसान कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है.
ड्राइवर ने पैसेंजर की छाती पर चढ़ा दी बस
केरल के कट्टाप्पना बस स्टैंड पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे एक शख्स की छाती पर ड्राइवर ने कथित रूप से बस चढ़ा दी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब शख्स बस स्टैंड पर बैठा बस का इंतजार कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर जैसे ही बस लेकर बस स्टैंड में पहुंचा वैसे ही बस अनियंत्रित हो गई और सीधे पैसेंजर वेटिंग एरिया में जा घुसी. जिसके बाद वहां बेंच पर बैठे एक शख्स की छाती पर बस चढ़ गई. गनीमत रही की ड्राइवर ने वक्त रहते ब्रेक लगा दिए वरना शख्स की छाती पर अगर बस का टायर चढ़ जाता तो शख्स की जान भी जा सकती थी.
Man Survives After bus Runs over him at Kattappana Bus Stand, Keralapic.twitter.com/xaqSHVhiug
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 3, 2024
सीसीटीवी में कैद हुई खौफनाक घटना
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ लोगों ने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बस का ड्राइवर नशे में था तो कुछ बस का ब्रेक फेल होना कारण बता रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बस स्टैंड पर वेटिंग एरिया में बैठा बस का इंतजार कर रहा है, तभी बस आकर उसकी छाती पर चढ़ जाती है, लेकिन वक्त रहते ब्रेक लगने से शख्स को मामूली चोट आई है ऐसे यूजर्स का दावा है. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वेटिंग एरिया में और भी लोग मौजूद थे जो बस के आते ही वहां से तितर बितर हो गए. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
जाएं तो कहां जाएं, बोले यूजर्स
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर वीडियो नहीं होती तो मैं यकीन ही नहीं कर पाता. एक और यूजर ने लिखा...अब कहीं भी सुरक्षित नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बस के ब्रेक फेल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो