ड्राइविंग करते वक्त लेन पर नजर रखना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि नजर हटने की वजह से कई मासूम लोग गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों को यह बात समझ नहीं आती. वे ड्राइविंग के दौरान कई और काम करने लगते हैं, जिसकी वजह से उनका ध्यान भटक जाता है और हादसे हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चटाई बिछाकर आराम से लेटा हुआ है और मोबाइल चला रहा है. जब उसका ध्यान मोबाइल में होता है, तभी एक कार आती है और उसको रौंदते हुए निकल जाती है. जब शख्स के सीने पर कार चढ़ती है, तब वो अचानक तड़पड़ाकर उठता है. इसके बाद आसपास मौजूद लोग भी उसकी मदद के लिए आ जाते हैं. इस घटना के बाद ड्राइवर भी कार से निकलता है. क्योंकि उसे इस बात का आभास हो जाता है कि उसने किसी पर कार चढ़ा दी है. 


बाल-बाल बची जान


वीडियो को देखकर लग रहा है कि शख्स को किसी तरह की कोई गंभीर इंजरी नहीं हुई है. क्योंकि वह कार चढ़ने के तुरंत बाद उठकर बैठ जाता है. गनीमत यह रही कि कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी. अगर कार की स्पीड ज्यादा रही होती है तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. यहां गलती मोबाइल चला रहे व्यक्ति की भी है. अगर उसे यह बात मालूम थी कि इस रास्ते से गाड़ियों की आवाजाही होती है, तो वो वहां क्यों लेटा था. और अगर इस रास्ते से गाड़ियों की आवाजाही नहीं होती, तो इस घटना का पूरा दोष फिर ड्राइवर के मत्थे जाता है, क्योंकि वो बिना कुछ सोचे-समझे उस रास्ते पर गाड़ी ले आया.


 


यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स


इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये वहां क्यों सोया था'. जबकि दूसरे ने कहा, 'ये व्यक्ति इसलिए बच गया, क्योंकि चटाई ऊपर से मुड़ी हुई थी और इसी वजह से टायर व्यक्ति के ऊपर से गुजर गया.'  


ये भी पढ़ें: फ्लाइट में 13 घंटे तक गैस पास करता रहा कुत्ता, बदबू से परेशान कपल ने एयरलाइंस पर ठोका मुकदमा, मांगा मुआवजा