Watch: तकनीकी खराबी के कारण ड्राइवरलेस टेस्ला निजी जेट से टकराई, वायरल हुआ वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया परड्राइवरलेस टेस्ला कार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार को एक निजी प्राइवेट जेट से टकराते देखा जा रहा है.
Trending News: इलेक्ट्रॉनिक कार टेस्ला को दुनियाभर में हर कोई जानता है, इसका ड्राइवरलेस ड्राइविंग सिस्टम हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है, फिलहाल इसमें इसके अलावा और भी कई विशेषताएं होती हैं. फिलहाल इन दिनों टेस्ला कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भूचाल मचा रहा है. जिसमें इसके ड्राइवरलेस ड्राइविंग सिस्टम की एक खामी देखी जा रही है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक ड्राइवरलेस टेस्ला कार को निजी जेट से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त टेस्ला कार के मालिक पास के हैंगर के अंदर थे. फिलहाल वीडियो में देखा जा रहा है कि पार्किंग में खड़ी टेस्ला कार को वॉइस कमांड देने पर बुलाए जाने के दौरान यह हादसा हुआ.
वीडियो में देखा जा रहा है कि टेस्ला कार एक गलती के कारण लगभग 3 मिलियन डॉलर के एक निजी जेट से टकरा जाती है. क्लिप में टेस्ला मॉडल वाई को 9.4 मीटर लंबे सिरस विजन जेट के करीब आने के बाद उसे टक्कर मार कर उसे घुमाते हुए देखा जा रहा है. यह वाकई काफी हैरान करने वाला है.
फिलहाल यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि घटना में कार या विमान को कितना नुकसान हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि कार के मालिक ने टेस्ला में दी जाने वाली 'स्मार्ट समन' सुविधा का इस्तेमाल कर पार्किंग में खड़ी कार को अपने पास बुलाया था. वहीं नेविगेट करने में हुई मुश्किल के कारण टेस्ला कार सीधे जाकर विमान से टकरा गई.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: जोरदार छींक आने पर कांपता नजर आया डॉगी, वीडियो देखने के बाद हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Elon Musk Buy Twitter: एलन मस्क का हुआ ट्विटर, 44 बिलियन डॉलर में तय हुई डील