Drone Show: देखिए अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो, आसमान में रंगीन रोशनी से बने अद्भुत नजारे... VIDEO देख रह जाएंगे दंग
Drone Show Video: इस स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शो में 796 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. इस दौरान आसमान में अमेरिकी तिरंगे के साथ-साथ अलग-अलग तरह के नजारे बने, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
![Drone Show: देखिए अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो, आसमान में रंगीन रोशनी से बने अद्भुत नजारे... VIDEO देख रह जाएंगे दंग Drone show in Texas on america independence day lights up sky with Guinness World Records video Drone Show: देखिए अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो, आसमान में रंगीन रोशनी से बने अद्भुत नजारे... VIDEO देख रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/22/af0e82d71c2eedb0fff999fbe2538b721690006504005708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drone Show Video: अमेरिका में एक ऐसा ड्रोन शो किया गया, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस दौरान कई ड्रोन को एक साथ हवा में उड़ाकर अद्भुत और आश्चर्यजनक नजारा बनाया. दरअसल यहां एक ड्रोन कंपनी ने देशभक्ति का प्रदर्शन करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल किया. इस दौरान अमेरिका के तिरंगे के साथ आसमान में अलग-अलग तरह के नजारे बनने लगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
ड्रोन से आसमान में बने अद्भुत नजारे VIDEO
इस स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शो में 796 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार टेक्सास के नॉर्थ रिचलैंड हिल्स में एक विशेष कार्यक्रम में ये ड्रोन शो किया गया. इस दौरान ड्रोन से हवा में उड़ते हुए पहले शानदार नीली रोशनी निकली उसके बाद घोड़े पर सावार एक आदमी की तस्वीर बनी, जिसके हाथ में अमेरिका का तिरंगा था.
इसके बाद वीडियो में नीले और लाल रंग का एक चिल अमेरिकी झंडे के ऊपर नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे उस पक्षी ने उड़ान के दौरान तिरंगा को अपने पंजे में पकड़ रखा हो. इसके बाद आतिशबाजी के साथ ड्रोन ने एक नाव, एक ट्रेन, जेट और यहां तक कि अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग की छवियां भी बनाई. इस शो का समापन एक शानदार हवाई जहाज की परछाई को दिखाते हुए किया गया.
New record: Largest aerial sentence formed by multirotors/drones - 796 achieved by Sky Elements Drone Shows 🇺🇸
— Guinness World Records (@GWR) July 21, 2023
The attempt took place as part of a US Independence Day celebration on July 4th. pic.twitter.com/sUX8xP5GQz
अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो
इस ड्रोन शो ने इतिहास रच दिया है. यह उत्तरी टेक्सास में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो था, जो दो सप्ताह पहले से आयोजित कर दिया गया था. इस शो के एक आयोजक के मुताबिक जिस दिन यह शो किया गया उस दिन टीम के लोग तनाव में थे, लेकिन सभी मेंबर की मेहनत रंग लाई. इस ड्रोन शो के मुख्य पायलट ने बताया कि रिकॉर्ड तोड़ने वाला यह ड्रोन शो अमेरिकी स्प्रिट की प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा 'हमें उम्मीद है कि हम अपने ड्रोन शो से प्रेरणा और मनोरंजन करते रहेंगे और भविष्य में और अधिक रिकॉर्ड तोड़ेंगे'.
ये भी पढ़ें: अजगर के साथ खिलवाड़ कर रहा था शख्स...फिर जो हुआ उसे देख कर सब हैरान हो गए Video Viral
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)