Drones playing football in air: टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. एक वक्त था जब हमारे पास इतनी उन्नत तकनीक नहीं होती थी. कुछ वक्त पहले तक कम ही लोग ड्रोन के बारे में जानते थे. लेकिन अब बच्चे इसे खेलने के लिए तो बड़े लोग इसे अपने काम के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन क्या आपने कभी ड्रोन को फुटबॉल खेलते हुए देखा है. अगर नहीं तो आज देख लीजिए. कुछ दिनों से ड्रोन के फुटबॉल खेलने के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 


आसमान में फुटबॉल खेलते नजर आए ड्रोन
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ड्रोन एक बिल्डिंग के पास मौजूद हैं. दोनों एक दूसरे से ठीक दूरी पर हैं. दोनों के बीच एक फुटबॉल है. पहले एक ड्रोन उसे किक करता है फिर दूसरा ड्रोन उस किक का जवाब देता है. यानी दोनो ड्रोन बड़े मजे में फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो भले ही 10 सेकेंड का है लेकिन वीडियो देखने में आनंद पूरा आता है. आप भी देखिए दो ड्रोन को फुटबॉल खेलते हुए.


देखें वीडियो: 






यह भी पढ़े: Watch: आनंद महिंद्रा ने पूरा किया अपना वादा, दिल्ली के दिव्यांग शख्स को ऑफर की जॉब


वीडियो देख लोग लिख रहे मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "बच्चों को ‘मोबाइल’ पर ‘बिज़ी’ करने के बाद ‘मशीन’ बाहर फुटबॉल खेल रहा है." लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये भी सही है. अब हम मशीनों से नहीं बल्कि मशीनें हमसे खेल रही हैं’,