शराब के नशे में अपना होश खो बैठा तेंदुआ, लोगों ने पालतू जानवर जैसा किया बर्ताव
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेंदुआ शराब के नशे में बेहाल नजर आ रहा है और लोग उसके साथ ऐसे खेल रहे हैं जैसे वो कोई पालतू जानवर हो.
शराब ऐसी चीज है जिसे पीने के बाद इंसान खुद को भी भूल बैठता है. शराब के नशे मे इंसान तमाम बुरे काम तो कर ही बैठता है, लेकिन साथ में वो बहक भी जाता है. शराब का आदी होने के बाद इंसान को इसकी ऐसी लत लगती है कि इसके बगैर वो रह नहीं पाता है.
अब शराब का स्वाद धीरे-धीरे इंसानों के साथ जानवरों पर भी चढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक तेंदुआ शराब के नशे में दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं "क्या तेंदुआ बनेगा रे तू" आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
तेंदुआ पी गया शराब
तेंदुआ जंगल के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जंगल में लोग तेंदुए को एक पालतू जानवर की तरह ट्रीट कर रहे हैं. लोग तेंदुए की पीठ पर ऐसे हाथ फेर रहे हैं जैसे मानों वह तेंदुआ नहीं कोई पालतू जानवर हो.
वीडियो को mwanaa_bishop नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "यह तेंदुआ महाराष्ट्र के तारागढ़ नाम के एक गांव की शराब की भट्टी में घुस गया और वहां उसने शराब पी ली." इसके बाद तेंदुए की हालत किसी शराब पिए हुए शख्स की तरह हो गई. शराब के इस नशे में तेंदुआ ये भी भूल गया कि वो कोई पालतू जानवर नहीं बल्कि एक खतरनाक तेंदुआ है.
लोगों के आ रहे हैं कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक करीब 7 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा " leopord is paid actor" तो वहीं एक और यूजर ने लिखा "आज शेर पूरी रात रोएगा" एक और यूजर ने लिखा "तेंदुए का तो आतंक ही खत्म हो गया". हालांकि तेंदुए के शराब पीने वाली बात कितनी सच है यह अभी तक प्रमाणिक नहीं है. कुछ लोग इसे ट्रेंकुलाइज तेंदुआ भी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: होशियार डॉग ने बचाई घरवालों की जान, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे शाबाशी