नशे में धुत शख्स ने अवारा कुत्ते पर चलाया 'फावड़ा', बचाने आई महिला को भी नहीं बख्शा, हिलाकर रख देगा ये Video
पीड़िता गुंजन ने बताया कि आरोपी जानवरों से बहुत नफरत करता था और बार-बार अटैक करने की धमकी देता था. चूंकि गुंजन अपनी बीमार के साथ अकेली रहती हैं, इसलिए वह आरोपी की धमकियों से घबरा गई थीं.
दिल्ली से पशु क्रूरता का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. राजधानी के वसंत कुंज इलाके में नशे में धुत एक शख्स ने फावड़े से अवारा कुत्तों पर हमला करने की कोशिश की. उसने धारदार औजार से गली में घूमने वाले कई कुत्तों को चोट पहुंचाया है. सिर्फ इतना ही नहीं, शख्स ने बीच बचाव के लिए आई महिला पर भी हमला किया, जो उसकी करतूतों का लगातार विरोध कर रही थी. इस घटना से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें शख्स की क्रूरता को साफ-साफ देखा जा सकता है.
वीडियो में देखा सकता है कि एक नीली टीशर्ट वाला शख्स नशे में धुत है. उसके सामने जो कोई भी आ रहा है, वो उसपर हमला बोल दे रहा है. शख्स ने एक अवारा कुत्ते को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन गुस्से से पगलाए शख्स ने उनपर भी हमला बोल दिया. यहां तक कि महिला को भी नहीं छोड़ा. इस घटना के दौरान पुलिस को इसकी सूचना दी गई, हालांकि जब तक पुलिस आई, तब तक आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो चुका था.
बार-बार देता था हमला करने की धमकी
एफपीजे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता गुंजन ने बताया कि आरोपी जानवरों से बहुत नफरत करता था और बार-बार उनपर अटैक करने की धमकी देता था. चूंकि गुंजन अपनी बीमार के साथ अकेली रहती हैं, इसलिए वह आरोपी की धमकियों से घबरा गई थीं. उन्होंने बताया कि कुत्ते न तो कभी आरोपी शख्स पर भौंकते थे और ना ही कभी उसे परेशान किया करते थे. वो बस गलियों में घूमते थे. लेकिन शख्स को कुत्तों से नफरत थी, इसलिए वो उन्हें जानबूझकर परेशान करने लगा और पीटने लगा. जब हमने इस हरकत का विरोध किया, तो उसने हम पर ही हमला बोल दिया.
एक्शन में आई पुलिस
आरोपी ने महिला के साथ-साथ उसके कार ड्राइवर पर भी हमला किया. उसने महिला की कलाई मरोड़ दी और ड्राइवर को डंडे से मारने की कोशिश की. पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जल्द से जल्द जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान हो चुकी है. जल्द ही एफआईआर दर्ज करके उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जंगल में आराम से बैठा था शख्स, अचानक टाइगर ने आकर बोला दिया हमला, रोंगटे खड़े कर देगा ये Video