इसे कहते हैं मौत के बिस्तर में सोना...शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो बिजली की तारों पर सो गया शख्स
Drunk Man Climbed An Electric Pole: क शराबी को शराब के लिए पैसे नाम नहीं मिले. तो वह बिजली के तारों पर चढ़ गया. और फिर उसे नींद आ गई तो उन्हीं तारों पर सो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.
Drunk Man Climbed An Electric Pole: कुछ दिनों पहले ही नया साल शुरू हुआ है. नए साल पर लोगों ने जमकर पार्टियां की लोगों ने खूब शराब भी पी. कुछ शहरों में तो नई साल पर माहौल यह रहा कि युवा शराब पीकर सड़क पर बहकते हुए दिखाई दे रहे थे. कुछ लोग जश्न मनाने के मौके पर शराब पीते हैं. तो वहीं कुछ लोग इसके आदी हो जाते हैं. जो लोग शराब के आदी हो जाते हैं.
उन्हें शराब न मिले तो वह लोग बड़े विचलित हो जाते हैं. और फिर वह लोग ऐसी हरकतें करने लगते हैं. जो कभी कभार उनके लिए खतरनाक साबित हो जाती हैं. तो कई बार बाकी लोगों के लिए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक शराबी को शराब के लिए पैसे नाम नहीं मिले. तो वह बिजली के तारों पर चढ़ गया.
शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो चढ़ गया बिजली के खंभे पर
बीते 31 दिसंबर आंध्र प्रदेश के मान्यम जिले से एक बहुत हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. मान्यम जिले के सिंगीपुरम इलाके में रहने वाले एक शख्स को उसकी शराब की लत की वजह से लगभग जान से हाथ धोने पड़ गए. इलाके के मांडू बाबू नाम के एक शख्स को शराब पीने की आदत थी. और वह 31 दिसंबर को अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगने लगा. जब उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास की हदें पार! 11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ाई, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
तो अपनी मां पर पैसे देने का दबाव बनाने के लिए वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया. मांडू बाबू ने पहले ही खूब पी रखी थी, ऐसे में उसे कुछ भी होश नहीं था. बिजली के खंभे पर चढ़ने के बाद वह बिजली के खंभे पर लगे तारों पर जाकर लेट गया और उसे नींद आ गई. इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
మద్యం మత్తులో కరెంట్ తీగలపై పడుకున్నాడు
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) December 31, 2024
మన్యం జిల్లా పాలకొండ మండలం ఎం.సింగిపురంలో గ్రామస్థులను హడలెత్తించిన ఓ తాగుబోతు
మద్యం మత్తులో కరెంటు స్తంభంపైకి ఎక్కుతుండటంతో చూసిన పలువురు వెంటనే ట్రాన్స్ ఫార్మర్ ఆపేశారు
అతను ఆగకుండా పైకి వెళ్లి ఏకంగా విద్యుత్ తీగలపైనే పడుకున్నాడు.… pic.twitter.com/0p7xLgvEm6
यह भी पढ़ें: कहां से आते हैं ये लोग! सफाई करने वाले ने कर दिया महिला का ECG, यूजर्स ने नोचे अपने बाल
इस वजह से बच पाई जान
सामान्य तौर पर अगर कोई बिना किसी सेफ्टी के बिजली के तारों पर चढ़ता है. तो उसे तुरंत ही करंट लग जाएगा और उसकी मौत तक हो सकती है. लेकिन सिंगीपुरम का रहने वाले मांडू बाबू जब बिजली के खंभे पर चल रहे .थे तब बिजली नहीं थी. जैसे ही लोगों को पता लगा मांडू बाबू बिजली के पोल पर चढ़ गया .है तो लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देते हुए बिजली की सप्लाई बंद करवा दी थी. कड़ी मशक्कत के बाद मांडू बाबू को नीचे उतारा गया.
यह भी पढ़ें: इस शख्स की हर भविष्यवाणी हुई है सच, अब 2025 में तीसरे विश्व युद्ध का कर दिया दावा