शराब के नशे में कई बार इंसान ऐसी-ऐसी हरकतें कर जाता है, जिसकी वजह से उसे कोर्ट-कचहरी और पुलिस थानों के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं. आपने हाल ही में गुरुग्राम में हुआ वो किस्सा तो सुना ही होगा, जिसमें एक युवक एक अनजान शख्स के साथ पहले तो जमकर शराब पीता है. फिर नशे की हालत में अपनी ही गाड़ी से उतर जाता है और अनजान शख्स को मोबाइल, लैपटॉप, कार और कैश सबकुछ सौंप देता है. फिर खुद मेट्रो से घर जाता है. यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी और बाद में भी शराबी व्यक्तियों के कई अजीबोगरीब रूप देखने को मिले हैं. अब ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से सामने आया है.


दरअसल शराब में धुत एक व्यक्ति ने ड्राइविंग करते-करते अपनी कार रेलवे ट्रैक पर लाकर खड़ी कर दी. शख्स इतने नशे में था कि उसे इस बात का अंदाजा तक नहीं हुआ कि वह कहां खड़ा है. यह घटना केरल के कन्नूर की बताई जा रही है. नशे में धुत शख्स का नाम जयप्रकाशन है. जयप्रकाशन ने 18 जुलाई को बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. शराब पीकर उसने ड्राइविंग की, जो एक दंडनीय अपराध है. जयप्रकाशन ड्राइविंग करते-करते ट्रेन की पटरी तक आ पहुंचा और पटरी पर ही कार चलाने लगा.  


ट्रैक पर आने वाली थी ट्रेन


आसपास मौजूद कुछ स्थानीय लोगों और रेलवे गेटकीपर ने इस घटना की जानकारी नजदीकी रेलवे स्टेशन को दी, जिसके बाद पुलिस ने शख्स को अरेस्ट कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय शख्स अपनी कार लेकर पटरी पर उतरा था, उस समय उसी ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस आने वाली थी. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती या किसी ने शख्स को ऐसा करते हुए देखा होता तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. 



पुलिस ने जब्त की कार


इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार में बैठा शख्स नशे में धुत नजर आ रहा है और कार बिल्कुल पटरी पर खड़ी है. पुलिसवालों ने कार को धक्का लगाकर साइड किया और शख्स को बाहर निकाला. पुलिस ने 19 जुलाई को शख्स को गिरफ्तार किया और उसकी कार जब्त कर ली.


ये भी पढ़ें: दिल्ली सहित कई राज्यों में फैल रही आंखों की ये बीमारी, क्या है लक्षण और कारण? कैसे करना है अपना बचाव? जान लें सबकुछ