ये है शराब की ताकत! नशे में पटरी पर कपड़े उतारकर बैठा शख्स, ट्रेन को भी दे डाली चुनौती
Mumbai Drunk Man Viral Video: . सोशल मीडिया पर मुंबई से इन दिनों भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जहां शराब के नशे में धुत एक शख्स ट्रेन की पटरी पर कपड़े उतारकर बैठ गया है.

Mumbai Drunk Man Viral Video: कोई भी चीज अगर आप एक तय मात्रा से ज्यादा कर लेते हैं. तो फिर उसके नतीजा बुरे आते हैं. चाहे आप खाना ज्यादा खा लें या आप बहुत देर तक जागते रहे. या फिर आप ज्यादा सिगरेट पी लें या फिर आप बहुत ज्यादा शराब का सेवन कर लें. यह सभी चीजें आपको नुकसान पहुंचाती हैं. वहीं अगर शराब का ज्यादा सेवन कर लेते हैं. तो फिर आपको आर्थिक नुकसान के साथ-साथ सोशली भी काफी नुकसान पहुंचता है.
आपका पैसा तो बर्बाद होता ही है. आपकी इज्जत भी पानी में मिल जाती है. और इस तरह की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए हैं. जहां बहुत नशे में लोगों ने ऐसी-ऐसी हरकतें कर दीं हैं. जिनके चलते उन्हें बहुत मुश्किलें हुई हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जहां शराब के नशे में धुत एक शख्स ट्रेन की पटरी पर कपड़े उतारकर बैठ गया है.
शराब के नशे में पटरी पर कपड़े उतार दिए
शराब के नशे में लोग कब क्या कर दें. कुछ नहीं कहा जा सकता. इसीलिए बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि लिमिट में रहकर ही शराब पीनी चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है. शख्स ने अपने कपड़े तक उतार दिए हैं.
और एक सफेद कलर की तोलिया पहनकर ही मुंबई लोकल पर चढ़ गया है. इसके बाद ड्राइवर डंडे से उसे भगाने का प्रयास करता है. तो वह ट्रेन से उतरकर ट्रेन के सामने पटरी पर बैठ जाता है. सोशल मीडिया पर नशे में धुत शख्स की यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: अजीब लोग हैं भाई! यूट्यूब देख शख्स ने खुद कर लिया पेट का ऑपरेशन, हो गई ऐसी हालत
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chal_mumbai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. इस वीडियो को 77 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तो वहीं कई लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महिला ने महीनों तक खाया केवल नॉनवेज! पेशाब की जगह आने लगा खून, खौफ में है यूजर्स
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "कैमरा वाला कहां से आ जाता है यार ऐसी लोकेशन पे." एक और यूजर ने कमेंट किया है "इसलिए ट्रेन लेट रहती हमारी यह लोग की वजह से." एक अन्य यूज़र ने लिखा है "ट्रेन चालू करना है तो तुझे मेरी लाश से गुजरना पड़ेगा."
यह भी पढ़ें: शिलान्यास के दौरान विधायक साहब को आया गुस्सा, पहले मारा थप्पड़ फिर केले के पेड़ से कर दिया हमला- वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
