Trending Sharabi Ka Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी हैरतअंगेज घटना का वीडियो सामने आ जाता है, जिसे देखकर पब्लिक की आंखें चौंधिया जाती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर रहा है, जिसमें एक शराबी को मालगाड़ी के नीचे लटक कर सफर करते हुए पाया गया है.
वायरल हो रहा ये वीडियो पश्चिम बंगाल के मालदा का है, जहां मिर्जा चौकी इलाके के पास बने रेलवे फाटक पर एक शख्स को चलती मालगाड़ी के नीचे लगे रॉड से लटके हुए लोगों ने देखा और वो दंग रह गए. सबसे पहले एक रेलवेकर्मी की नजर ट्रेन के नीचे रॉड में लटके इस युवक पर पड़ी, तब स्थानीय लोगों की मदद से, किसी अप्रिय दुर्घटना का शिकार होने से पहले ही उसे बचा लिया गया.
वीडियो देखिए:
काफी मशक्कत के बाद बाहर आया शराबी
वीडियो में आपने देखा कि शराब के नशे में चूर एक शख्स मालगाड़ी के नीचे रॉड पकड़कर लटका हुआ है. कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी रुकवा कर उसे वहां से बाहर निकाला गया. क्लिप में आपने देखा कि रेलवे कर्मियों के साथ ही साथ रेलवे क्रॉसिंग के पास लोगों की भीड़ भी जमा है, जो उसको वहां से निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
क्या है पूरी घटना.
जानकारी के मुताबिक बुधवार यानी 7 दिसंबर को मिर्जा चौकी रेलवे से स्टोन चिप्स लोड करके ये मालगाड़ी भागलपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मिर्जा चौकी क्रॉसिंग के पास एक रेलवे कर्मी की नजर मालगाड़ी के निचले हिस्से से लटके इस शराबी युवक पर पड़ी. रेलकर्मी ने तुरंत मालगाड़ी रुकवाकर उसको अन्य लोगों की सहायता से किसी तरह बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि मिर्जा चौकी पोस्ट पर मौजूद आरपीएफ को, इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वो इस शराबी युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.
इस पूरे मामले में तरह तरह की भ्रांतियां फेल रही हैं. वो कहते हैं ना, जीतने मुंह उतनी बातें. इस घटना के बार में कुछ सथनीय लोगों का कहना है कि कुछ अपराधियों ने इस युवक को जबरदस्ती मालगाड़ी के नीचे रस्सी से बांध दिया था, जबकि रेलवे कर्मी का कहना है कि वो शराबी मालगाड़ी के रॉड को पकड़कर खुद ही लटका हुआ था. फिलहाल नशे की वजह से ये शख्स अपना नाम पता भी सही ढंग से नहीं बता पा रहा था, हालांकि, कुछ घंटे बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें-