Trending Video: इंटरनेट पर यूजर्स ऐसे वीडियो बहुत ज्यादा देखना पसंद करते हैं, जिनके कंटेंट या तो मजेदार होते हैं या फिर हैरतंगेज कारनामों से भरे होते हैं. हाल ही में जो वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है, इसका कंटेंट इन दोनों पैमानों में फिट बैठता है. वायरल वीडियो में एक आदमी को सीढ़ियों की रेलिंग पर बैठकर करतब दिखाते देखा गया है, जिस चक्कर में वो सीधे नीचे जा गिरता है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक बंदा शराब के नशे में ऐसी खतरनाक हरकत कर बैठता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. हम सभी जानते हैं कि शराब ऐसी चीज है, जो इंसान का शरीर बाद में, सबसे पहले उसका मानसिक संतुलन खराब कर देती है. नशे की हालत में लोगों को ऊटपटांग हरकतें करते हुए अक्सर वीडियो में देखा गया है. इस वीडियो में भी एक बंदा नशे की हालत में सीढ़ियों में बनी रेलिंग पर ही बैठ जाता है. आगे जो होता है वो आप वीडियो में ही देख लीजिए.


वीडियो देखिए:






नशे की हालत में गिर गया नीचे


वीडियो में आपने देखा कि नशे की हालत में ये आदमी जैसे ही रेलिंग पर स्लाइड करने की कोशिश करता है, वह अपना संतुलन खोने के साथ ही सीधे नीचे वाले तल्ले पर धड़ाम से गिर जाता है. वीडियो में शख्स की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उतनी ऊंचाई से गिरने के बाद उसे कितनी भयानक चोटें आई होंगी.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर "drunkpeopledoingthings" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से चंद सेकेंड की ये  बहुत तेजी से ऑनलाइन वायरल हो रही है.  अब तक इस मजेदार वीडियो को 2.4 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और ये हर घंटे तेजी से बढ़ रही है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स चुटकी लेते हुए, यही पूछ रहे हैं कि ये बंदा बाद में बचा है या गया.


ये भी पढ़ें:


छत पर रील बना रही थी लड़की, फिर आगे जो हुआ उसे देख हंसी छूट जाएगी